scriptतूफान का कहर, 853 पोल टूटे, 951 गांवों की बिजली गुल | toofan se bijli poll damage | Patrika News
बाड़मेर

तूफान का कहर, 853 पोल टूटे, 951 गांवों की बिजली गुल

-132 केवी लाइन के दो टॉवर गिरे-951 से अधिक गांव की विद्युत आपूर्ति हुई बाधित

बाड़मेरJun 03, 2021 / 10:01 pm

Mahendra Trivedi

तूफान का कहर, 853 पोल टूटे, 951 गांवों की बिजली गुल

तूफान का कहर, 853 पोल टूटे, 951 गांवों की बिजली गुल

बाड़मेर. जिले में बुधवार की रात को आए रेतीले बवण्डर और बारिश के कारण डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचा है। तूफान से गिरे विद्युत पोल के कारण करीब 951 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। इससे 853 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 132 केवी के दो टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्कॉम की टीमें युद्धस्तर पर जुटी है। तूफान से अनुमानित करीब 35 लाख रुपए के विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए है।
अधीक्षण अभियंता बाड़मेर अजय माथुर ने बताया कि बुधवार रात को तूफान और बारिश से जिले में बिजली के तार, पोल व ट्रांसफार्मर टूट गए। इसमें 33 केवी के 23, 11 केवी के 552 पोल, एलटी के 278 पोल टूट गए, 20 ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं 33/11 केवी क्षमता के 50 जीएसएस बंद हो गए, जिसे पुन: चालू कर दिया गया। वहीं 33 केवी के 25 फीडर एवं 11 केवी के 339 फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई जिससे जिले के करीब 951 से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। गुरुवार को 650 गांवों की विद्युत आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया जबकि शेष के लिए टीमें काम कर रही है।
132 केवी लाइन के दो टॉवर गिरे
132 केवी लाइन शिव-उण्डू-कानोड़ लाइन के दो टॉवर कानासर गांव के पास गिर गए। इसके कारण इससे जुड़े 132 केवी जीएसएस उण्डू व कानोड़ बंद हो गए। इन पर 33/11 केवी के 21 सब स्टेशन बंद हो गए, जिससे बायतु, गिड़ा व भियाड़ के 50 से अधिक ग्राम पंचायतों, 2 तहसीलों सहित जलदाय विभाग की 47 पेयजल योजनाओं की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। डिस्कॉम की टीमों ने बैक अप सप्लाई लेकर करीब 21 सब स्टेशन को चालू कर दिया गया, वहीं उपरोक्त से जुड़े उपभोक्ताओं को सिंगल फेज आपूर्ति की जा रही हैं। साथ ही उक्त टॉवर को बदलने के लिए प्रसारण निगम के अधिकारियों को लिखा गया हैं।

Hindi News / Barmer / तूफान का कहर, 853 पोल टूटे, 951 गांवों की बिजली गुल

ट्रेंडिंग वीडियो