6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ली शपथ, कुछ मिनट स्वच्छता को देने का संकल्प

- राजस्थान पत्रिका अभियान में भागीदारी

less than 1 minute read
Google source verification
ली शपथ, कुछ मिनट स्वच्छता को देने का संकल्प

ली शपथ, कुछ मिनट स्वच्छता को देने का संकल्प

गुड़ामालानी. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गणतंत्र दिवस पर रविवार को आदर्श लवकुश महाविद्यालय में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों, अध्यापकों सहित 2100 ग्रामीणों ने स्वच्छता अपनाने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।
निर्देशक सुरेश बोथरा, प्राचार्य डॉ. अचलाराम चौधरी ने स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई। विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों, ग्रामीणों ने प्रतिदिन कुछ मिनट साफ-सफाई एव स्वच्छता में लगाने का प्रण लिया।

शिव. स्थानीय राउमावि में गणतंत्रदिवस पर राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ कार्यक्रम हुआ। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों, विद्यार्थियों व आमजन ने संविधान प्रदत्त अपने कत्र्तव्यों व दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने, अपने गांव, शहर में सभी संस्थान, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों को हमेशा साफ रखने और अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। अधिकारियों ने पत्रिका के अभियान की सराहना करते हुए अभिभावकों व विद्यार्थियों को इससे जुडऩे की बात कही। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी रामसिंह भाटी, विकास अधिकारी चिदंबरा परमार, मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी द्वारकाप्रसाद शर्मा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विष्णुराम बिश्नोई, प्रधानाचार्य कैलाशकंवर भाटी, अमरदान चारण, राउमावि, राबामावि, भारती विद्या मंदिर,आदर्श विद्या मंदिर, ज्योतिबा फुले माध्यमिक विद्यालय, इंदिरादेवी मॉडर्न विद्यालय, शिव ब्राइट एकेडमी के विद्यार्थी, स्टाफ उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग