18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाम है आम, लोग परेशान, नहीं हो समस्या का समाधान

पाटोदी तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय पाटोदी के मुख्य बाजार,मौहल्लाें से हर दिन ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। इससे हादसा होने की आंशका को लेकर रहवासी, व्यापारी हर समय डरे सहमे रहते हैं। लंबे समय से बायपास मार्ग निर्माण की सख्त जरुरत महसूस की जा रही है।

2 min read
Google source verification

हर वक्त अनहोनी का रहता डर

पाटोदी तहसील व पंचायत समिति मुख्यालय पाटोदी के मुख्य बाजार,मौहल्लाें से हर दिन ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। इससे हादसा होने की आंशका को लेकर रहवासी, व्यापारी हर समय डरे सहमे रहते हैं। लंबे समय से बायपास मार्ग निर्माण की सख्त जरुरत महसूस की जा रही है। लेकिन प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रशासन किसी एक के रुचि लेकर निर्माण नहीं करवाने से आमजन में रोष है। इस अनदेखी पर किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इसे लेकर ग्रामीणों में रोष है। कस्बे पाटोदी में बायपास मार्ग के अभाव में हर दिन बड़ी संख्या में यात्री, भारी माल वाहक कस्बे के मुख्य बाजार ,बस स्टैंड, आचार्यों का वास, मेघवालों का वास, सुनारों का वास सहित मौहल्लों से होकर गुजरते हैं। अल सुबह से देर रात तक सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इनमें से कई ओवरलाेड होकर गुजरते हैं। इससे लगने वाले जाम से जहां लोगाें को बड़ी परेशानी होती है। वहीं हादसे होने का डर सताता है।एक पखवाड़े पहले ओवरलोड भरी ट्रैक्टर ट्राली टायर फटने पलटी थी। पास के एक नाले में गिरी।इसके पलटने से कुछ मिनट पहले ही पास से होकर बच्चे गुजरे थे। गनीमत रही की काेई हादसा नहीं हुआ। परेशान ग्रामीण अनेकों बार प्रशासन को समस्या से अवगत करवाकर बायपास मार्ग बनाने व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई, समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे आमजन में रोष है।

लोगों का कहना है

पूरे दिन ओवरलोड वाहन गुजरते हैं। इससे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार बाइपास मार्ग निकाले। इससे लोगाें को परेशानी नहीं उठानी पड़े।- कुन्दन मल जीनगर

ओवरलोड वाहनों के गुजरने से अधिक परेशान है। कई बार प्रशासन, पुलिस अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं की। इससे किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।- माधु सिंह कोटिचा व्यापारी