19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आबादी इलाको से बाहर शिफ्ट नहीं हो रहे ट्रांसपोर्ट गोदाम, बिगड़ी रही यातायात व्यवस्था

उपखण्ड प्रशासन गोदामों को शिफ्ट करवाने में नहीं ले रहा रूचि

2 min read
Google source verification
आबादी इलाको से बाहर शिफ्ट नहीं हो रहे ट्रांसपोर्ट गोदाम, बिगड़ी रही यातायात व्यवस्था

आबादी इलाको से बाहर शिफ्ट नहीं हो रहे ट्रांसपोर्ट गोदाम, बिगड़ी रही यातायात व्यवस्था

-
बालोतरा.

शहर के आबादी क्षेत्र में संचालित ट्रांसपोर्ट गोदाम बिगड़ी यातायात व्यवस्था में कोढ़ में खाज साबित हो रहे हैं। गोदामों के आगे ट्रकों के माल ढुलाई व भराई को लेकर खड़े रहने व मुख्य मार्गों से होकर गुजरने पर जाम लगते हैं। इससे हर दिन हजारों राहगीरों, वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। बहुत सी बार हादसे होते हंै। आमजन की इस परेशानी से अच्छी तरफ वाकिफ होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी संचालकों को शहर के बाहरी भाग में गोदामों को शिफ्ट करने को लेकर पाबंद व इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे आमजन में रोष है।
शहर बालोतरा की प्रमुख समस्याओं में से एक शहर के भीतरी भागों में बड़ी संख्या में संचालित ट्रांसपोर्ट गोदाम है। शहर के माहेश्वरी समाज भवन रोड, आई हॉस्पीटल रोड, जोधपुर रोड, पुरानी धान मण्डी, खेड रोड आदि स्थानों पर कई वर्षों से ट्रांसपोर्ट गोदाम संचालित हो रहे हैं। पूर्व में शहर की आबादी सीमित होने के साथ यातायात का दबाब कम होने पर इनके संचालन से आमजन को अधिक परेशानी नहीं थी। लेकिन एक दशक में शहर की आबादी में बढ़ोतरी के साथ अधिक बढ़े यातायात के दबाब पर ट्रांसपोर्ट गोदाम बड़ी परेशानी बन गए हंै। दिन निकलने से देर रात तक गोदामों के आगे माल ढुलाई, भराई को लेकर ट्रक व टैक्सियों के खड़े रहने से जाम लगते हैं। हर दस पन्द्रह मिनट बाद जाम लगने व इतना ही समय इसके खुलने में लगने पर राहगीरों व वाहन चालकों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार छोटे वाहन चालक ट्रकों की चपेट में आकर इसके शिकार होते हैं। माल भराई के बाद दूसरे शहरों में सप्लाई को लेकर ये ट्रक शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरते हैं। इससे शहर की यातायात व्यवस्था भी हर समय लडख़ड़ाई रहती है। इस पर परेशान रहवासी इन गोदामों को यहां से हटाने व इन्हें शहर के बाहरी भागों में शिफ्ट करने को लेकर कई बार प्रशासन से मांग कर चुका है। आमजन की हर रोज की इस परेशानी से प्रशासन भी अच्छी तरह वाकिफ है। लेकिन अधिकारी न तो गोदामों में माल ढुलाई, भराई का समय निर्धारित कर रहे हैं। इससे की आवागमन के व्यस्तम समय में आमजन, वाहन चालकों को परेशानी नहीं होवें। न ही गोदाम संचालकों को शहर के बाहरी भाग में गोदाम शिफ्ट करने को लेकर पाबंद कर रहे हैं। प्रशासन की इस अनदेखी पर आमजन में रोष है।