6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ अम्बेडकर को किया याद, बताएं मार्ग पर चलने का आहन

- परिनिर्वाण दिवस पर अर्पित किए श्रद्धांसुमन- अलग-अलग स्थानों पर हुए आयोजन Bheem Rav

2 min read
Google source verification
Tributes paid to Parinirvan Day

Tributes paid to Parinirvan Day

बाड़मेर. संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 63वां महापरिनिर्वाण दिवस पुण्यतिथि पर शुक्रवार को बाड़मेर शहर सहित जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए। शहर के अम्बेडकर सर्किल पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के द्वारा समाज व देश के लिए किए गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए महत्व को समझाया। उन्होंने डॉ. भीमराव के बताएं मार्ग पर चलने का आहन किया। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने कहा कि बाबा साहब के बताएं मार्ग पर चलकर ही देश व समाज का कल्याण संभव है।

समाजसेवी कैलाश कोटडिय़ा, समिति पूर्व संयोजक सुरेश जाटोल, समिति के संयोजक उमाशंकर फुलवारियां, छगनलाल जाटोल, भैरूसिंह फुलवारियां, श्रवण चंदेल, मोहनलाल कुर्डिया, केवलचंद बृजवाल, तिलाराम पन्नु ने सम्बोधित किया। इस मौके पर ईश्वरचंद नवल, विशनाराम बाकोलिया, जयरामदास वरण, विशनाराम फुलवारियां, राकेश कुलदीप, प्रेम परिहार, धर्मेन्द्र फुलवारियां, भंवरलाल जैलिया, आम्बाराम बडेरा, डॉ.आनंद थोरी सहित कई जने मौजूद रहे।

पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा

शहर के न्यू अम्बेडकर सर्किल तिलक नगर में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, समाजसेवी आजादसिंह राठौड़, सभापति दिलीप माली, समाज कल्याण विभाग अधिकारी पुखराज सारण, मूलाराम बेरड़, महिला परामर्श केन्द्र प्रभारी शोभा गौड़ ने अम्बेडकर के पदचिन्हों पर चलने की बात कही। संचालन व्यवस्थापक नवलकिशोर लीलावत ने किया।

इस मौके पर लोक अधिकार नेटवर्क प्रभारी अनीता सोनी, जमना बागोड़ा, देवेंद्र खीची, पेंटर ओम, बलवीर चौधरी, इब्राहिम खीलजी, रणजीत चौधरी सहित कई जने मौजूद रहे।

एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर नगर इकाई द्वारा डॉ. भीमराम अम्बेडकर की पुण्यतिथि को कार्यालय में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर जोधपुर प्रांत अध्यक्ष विजेंद्र गोदारा, विभाग संगठनमंत्री भवानी शंकर शर्मा, जिला संयोजक भोमसिंह सुंदरा, नगर अध्यक्ष चंदन सिंह भाटी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्रसिंह गोरङिया, रमेश माकड़, गिरधारीराम सेजू, चंपक जांगिड़, प्रवीणसिंह मीठड़ी सहित कई जने मौजूद रहे।

भाजपा ने डॉ. अम्बेडकर को किया याद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौहटन रोड स्थित अम्बेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 63वीं पुण्यतिथि पर माल्र्यापण कर याद किया। जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम प्रभारी रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रणवीरसिंह भादू, पूर्व पार्षद धनराज सोनी, वीरसिंह भाटी, अम्बालाल अलबेला, प्रदीप शर्मा, पार्षद पृथ्वी चण्डक, बांकाराम चौधरी, खेतपुरी, हरीश सोनी, सहित कई जने मौजूद रहे।

डॉ.सामाजिक क्रांति के पुरोधा- चौधरी

बाबा साहेब ने जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का सहजता साहस, धैर्य और बुद्धि से मुकाबला किया। प्रतिभा और मनोबल से जीवन में आने वाली सभी प्रकार की रूकावटो पर जीत हासिल की। यह बात गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में कहीं।

जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब किसी एक जाति समुदाय धर्म के लिए नही बल्कि पूरी मानव जाति के हित की बात कही। उपजिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, प्रधान ताजाराम चौधरी, पुष्पा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत जोशी, संतोष चौधरी, हरीचन्द्र सोलंकी, नजीर मोहम्मद, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश चौधरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन मुकेश जैन ने किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग