19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क तोड़ पाइप लाइन बिछाई और चलते बने

कस्बे में दो माह से परेशानी, उड़ रहे रेत के गुबार

2 min read
Google source verification
Trouble in city for two months

Trouble in city for two months

समदड़ी. कस्बे में दो माह पहले पेयजल लाइन बिछाने के लिए जलदाय विभाग ने दो माह पहले मुख्य बाजार की सड़क को तोड़ा। विभाग का काम खत्म हुआ और वे सड़क को बिना मरम्मत करवाए ही चलते बने। एेसे में कस्बेवासियों को हर दिन आवागमन में दिक्कत हो रही है।

विभाग के अधिकारी संबंधित ठेेकेदार को मरम्मत के लिए पाबंद करने की बात कह रहे हैं, लेकिन काम कब होगा, इसका जवाब वे भी नहीं दे रहे।

कस्बे में नई पेयजल लाइन बिछाने को लेकर जलदाय विभाग ने दो माह पूर्व मुख्य बाजार की सड़क तोड़ दी और इसे मरम्मत करवाए बिना ही चलते बन कस्बे व क्षेत्रवासियों के लिए जी का जंजाल बन गई है। ग्राम पंचायत से बावड़ी

कस्बे में दशकों पुरानी पेयजल लाइन के स्थान पर नई पेयजल लाइन बिछाने को लेकर दो माह से अधिक समय पूर्व ठेकेदार ने कार्य शुरू किया था। इसे लेकर कस्बे के अन्य स्थानों के अलावा ग्राम पंचायत कार्यालय से बावड़ी चौक तक मुख्य बाजार में भी नई पेयजल लाइन बिछाई गई, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद आज दिन तक ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं की। नियमानुसार ठेकेदार को सड़क की मरम्मत करनी थी। ठेकेदार की इस अनदेखी से कस्बे व क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी परेशानी हो गई है।

रेत के उड़ते गुबार, आमजन-व्यापारी परेशान- कस्बे में ग्राम पंचायत कार्यालय से बावड़ी चौक तक मुख्य बाजार है। यहां बड़ी संख्या में दुकानें होने पर खरीदारी के लिए कस्बे व क्षेत्र के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इसके अलावा कस्बे का मुख्य मार्ग भी बाजार से होकर गुजरता है।

क्षतिग्रस्त सड़क पर जहां एक ओर वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है, वहीं बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही से पूरे दिन रेत के गुबार उड़ते हैं। इस पर राहगीरों, वाहन चालकों, खरीदारों, व्यापारियों को दिक्कत हो रही है।

रेत उड़ कर सामान पर जमने से इसके खराब होने का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ता है। वहीं सड़क से सटे रहवासियों को रेत के गुबार के बीच रहना पड़ रहा है। परेशान लोग कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा सड़क मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।

सांस लेना भी दूभर-

कस्बे की मुख्य बाजार में सड़क क्षतिग्रस्त होने व वाहनों की भारी आवाजाही से पूरे दिन रेत उड़ती है। सांस लेना दूभर हो गया है। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

- अंबाशंकर सोनी

लम्बे समय से आश्वासन-

कस्बे के मुख्य बाजार में सड़क की खुदाई किए दो माह से अधिक समय बीत चुका है। मरम्मत के नाम पर विभागीय अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं। जीना दूभर हो गया है।

- प्रकाशचन्द मेहता