6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय लोक अदालतों में दो करोड़ सैंतीस लाख का अवार्ड पारित

- बाड़मेर व चौहटन के न्यायालयों में ऑनलाइन व ऑफ लाइन लोक अदालत का आयोजन

2 min read
Google source verification
राष्ट्रीय लोक अदालतों में दो करोड़ सैंतीस लाख का अवार्ड पारित

राष्ट्रीय लोक अदालतों में दो करोड़ सैंतीस लाख का अवार्ड पारित

बाड़मेर. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को ऑनलाइन व ऑफलाइन किया गया जिसमें 484 प्रकरणों का निस्तारण कर अवार्ड राशि दो करोड़ सैंतीस लाख चैरानवे हजार दो सौ छियासी रुपए पारित की गई।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार द्वितीय शनिवार को बाड़मेर एवं चौहटन स्थित सभी न्यायालयों में ऑनलाइन, ऑफलाइन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। बाड़मेर स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर गठित बैंचों के अध्यक्ष के रूप में पीठासीन अधिकारी सुनिल रणवाह न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बाड़मेर, सुशील कुमार जैन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक बाड़मेर, नरेन्द्र कुमार विशिष्ठ न्यायाधीश अनु.जाति, जनजाति अनिप्रद्ध, जयपाल जाणी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राहुल चौधरी अति.मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट संख्या एक बाड़मेर, अम्बिका सोलंकी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो बाड़मेर, आशीष बैंदाड़ा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजि. बाड़मेर, नवीन रतनू सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजि.चौहटन, सदस्य पवनगिरी सोडियार, राजेश विश्नोई, अमित बोहरा, प्रेम प्रजापत, प्रताप सिंह राठौड़, कुमार कौशल जोशी, रेखा चण्डक, मोहनसिंहसोढ़ा व सवाई माहेश्वरी अधिवक्तागण ने पक्षकारों के मध्य 484 प्रकरणों में आपसी समझाइश से राजीनामा करवाया और 23794286 रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई।

अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक बाड़मेर सुशील कुमार जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिये मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बाड़मेर ने 33 प्रकरणों का निस्तारण कर क्लेम सेटलमेन्ट की राशि 20175440 रुपए का पंचाट जारी किया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक बाड़मेर में प्रि.लिटिगेशन के 57 प्रकरणों तथा 71 लंबित प्रकरणों सहित 128 प्रकरणों का निस्तारण कर 940398 रुपए अवार्ड पारित किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो में 13 प्रकरणों का निस्तारण कर 2353448 रुपए पारित किए गए।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर में 77, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या ०१ में 40, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या ०२ में 24 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बाड़मेर में 23 प्रकरणों का निस्तारण कर 3,25000 रुपए अवार्ड राशि पारित की गई। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चौहटन 64, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या एक में 02 व न्यायिक मजिस्ट्रेट सं 02 बाड़मेर में 72 व ग्राम न्यायालय बाड़मेर में 08 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

लोक अदालत में एसबीआइ की शाखाएं, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक, बीएसएनएल की ओर से वरिष्ठ अधिकारीगण एवं न्यायालय कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग