30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thar Festival 2025 : 2 साल बाद बाड़मेर में होगा दो दिवसीय थार महोत्सव, यहां देखें कार्यक्रमों की पूरी लिस्ट

Thar Mahotsav 2025: राजस्थान पत्रिका के अभियान के बाद में प्रशासन ने बैठक आयोजित कर आयोजन को करवाने की रूपरेखा तय की। आयोजन 11 व 12 मार्च को करवाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Thar Festival 2025

फाइल फोटो

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में संस्कृति, कला और पर्यटन के विकास के लिए थार महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 11 व 12 मार्च को होगा। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। मिस थार और मिस्टर थार प्रतियोगिता 11 मार्च को आदर्श स्टेडियम में होगी। दो दिन सेलेब्रिटी की प्रस्तुतियां भी होंगी।

थार महोत्सव का आयोजन दो साल से नहीं हुआ। उत्सव को फिर से बंद करने पर राजस्थान पत्रिका की ओर से समाचार श्रृंखला प्रारंभ की। पत्रिका के अभियान के बाद में प्रशासन ने बैठक आयोजित कर आयोजन को करवाने की रूपरेखा तय की। आयोजन 11 व 12 मार्च को करवाया जाएगा।

बालोतरा अब अपना अलग उत्सव मनाएगा

पूर्व में थार महोत्सव बाड़मेर और बालोतरा दोनों में एक जिला होने से साथ में होता था। इसमें तीन दिन के कार्यक्रम में एक दिन बालोतरा में आयोजन तय किए जाते थे। अब बालोतरा अलग जिला होने से बाड़मेर में दो दिन के कार्यक्रम होंगे।

बालोतरा उठाए मालाणी उत्सव की मांग

बालोतरा में मालाणी उत्सव मनाने की पत्रिका की मुहिम बाद इसकी मांग उठने लगी है। बालोतरा के विधायक अरूण चौधरी और सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने भी पैरवी की है। जरूरी है कि बालोतरा में अपना उत्सव अभी से तय हों। नए जिले के लिए पर्यटन विकास और पहचान के लिए भी बहुत जरूरी है।

यह रहेगा कार्यक्रम

11 मार्च

सुबह 8 से 9.30 बजे शोभायात्रा- गांधीचौक से आदर्श स्टेडियम बाड़मेर
9.30 से 10 बजे उद्घाटन कार्यक्रम- गेर नृत्य- आदर्श स्टेडियम
10 से दोपहर 1 बजे- विभिन्न प्रतियोगिताएं- आदर्श स्टेडियम
शाम 6 से 7 बजे- बास्केटबॉल मैच -राउमावि स्टेशन रोड़
7 से 8 बजे- लोक कलाकारों की सांस्कृति प्रस्तुति-आदर्श स्टेडियम
8.30 से 10 बजे सेलेब्रिटी की प्रस्तुति - आदर्श स्टेडियम

यह वीडियो भी देखें

12 मार्च

सुबह 7 से 8 बजे- थार मैराथन दौड़- मल्लीनाथ चौराहा से अहिंसा चौराहा होते हुए राउमावि स्टेशन रोड़
9 से 9.30 बजे- सांस्कृतिक प्रस्तुति- आदर्श स्टेडियम
9.30 से 1.00 बजे- विभिन्न प्रतियोगिताएं- आदर्श स्टेडियम
7 से 8.30 बजे- लोक कलाकारों की सांस्कृति प्रस्तुति
8.30 से 10 बजे- सेलेब्रिटी प्रस्तुति

यह भी पढ़ें-राजस्थान के इस जिले को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा, रात में चलेगी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन