
two death in road accident
बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के सिणधरी रोड पर रामसर कुंआ के पास मंगलवार शाम चवा की तरफ से शहर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सदर थानाप्रभारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि सिणधरी रोड पर कार-बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कार चवा से बाड़मेर की तरफ आ रही थी, इस दौरान चवा की तरफ जा रहे बाइक सवार चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार चवा निवासी खेमाराम (25) पुत्र रूगाराम व किशनाराम (30) पुत्र जोगाराम की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेेकर थाने में खड़ा करवाया।
बाइक सवार उछल कर दूर गिरे
पुलिस के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर शहर से घर लौट रहे थे। मृतक दोनों शादी-शुदा है। सैलून का व्यवसाय करते हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार की टक्कर के बाद दोनों सड़क से दूर उछल कर गिर गए। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
Published on:
12 Feb 2020 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
