6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रति हस्ताक्षर के लिए दो सौ किमी का सफर, विद्यार्थी परेशान?

- टीसी पर प्रति हस्ताक्षर के लिए जिला मुख्यालय आना बना मजबूरी

2 min read
Google source verification
प्रति हस्ताक्षर के लिए दो सौ किमी का सफर, विद्यार्थी परेशान?

प्रति हस्ताक्षर के लिए दो सौ किमी का सफर, विद्यार्थी परेशान?

बाड़मेर. टीसी लेने पर अधिकारी के प्रति हस्ताक्षर करवाने हो या फि जन्म तिथि में संशोधन, माता-पिता में शुद्धिकरण हो या फिर विद्यार्थी के नाम गलती सुधार,इन छोटे कामों के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों को जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

खास बात यह है कि ब्लॉक मुख्यालय पर सीबीईओ जिला शिक्षा अधिकारी स्तर का अधिकारी है जिसको शिक्षकों व कार्मिकों के विभिन्न कार्यों को वहीं करने का अधिकार तो है लेकिन बच्चों के छोटे काम करने का नहीं। स्थिति तब और विकट हो जाती है जब ब्लॉक मुख्यालय से ही मूल रिकॉर्ड मंगवाया जाता है।

जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत हजारों विद्याथर््िायों के लिए दस्तावेज में छोटी गलती बड़ा गोता लगाना पड़ रहा है। जिला परिवर्तित करने पर टीसी लेने वाले विद्यार्थियों को इस पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय के प्रति हस्ताक्षर करवाने होते हैं, जिसके लिए उनको जिला मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ता है। बाड़मेर जिले में कई विद्यालयों से बाड़मेर की दूरी दो सौ किमी तक है, विद्याथर््िायों को अभिभावकों के साथ बाड़मेर आना पड़ता है। वहीं, जन्म तिथि में संशोधन करवाना हो तो भी जिला मुख्यालय पर ही आना होता है। माता-पिता व खुद के नाम में सेशोधन पर भी यहीं दिक्कत हो रही है।

इसके चलते हर दिन विशेषकर नव सत्र शुरू होने पर सैकड़ों विद्यार्थियों को जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। शिक्षकों को लाभ, विद्यार्थी वचित- जानकारी के अनुसार पंचायत समिति या ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बैठते हैं।

ये डीईओ स्तर के अधिकारी होते हैं। इनको शिक्षकों व कार्मिकों के एसीपी, नियमितीकरण, एसीआर, विद्यालयों के भौतिक विकास कार्य आदि को लेकर अधिकार है लेकिन विद्यार्थियों की टीसी पर प्रति हस्ताक्षर, जन्मतिथि व नाम संशोधन आदि को लेकर प्रति हस्ताक्षर के अधिकार नहीं है। एेसे में विद्यार्थी जिला मुख्यालय पर जाने को मजबूर है। हालांकि कहीं पर सीबीईओ विद्यार्थियों के उक्त कार्य करते हैं, लेकिन अधिकांश डीईओ को फॉरवर्ड कर देते हैं।

मिले सीबीईओ को अधिकार- आज कल हर कार्य ऑनलाइन है। विद्यार्थी का पूरा बायोडाटा पोर्टल पर है तो फिर जिला मुख्यालय पर जाकर प्रति हस्ताक्षर करवाने का कोई औचित्य नहीं है। सीबीईओ को यह अधिकारी मिलना चाहिए जिससे की विद्यार्थियों को परेशानी न हो।- शेरसिंह भूरटिया, शिक्षक नेता राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

संशोधन के होंगे प्रयास- विद्यार्थियों की यह परेशानी दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री को पत्र लिख इस समस्या से अवगत करवाते हुए सीबीईओ को प्रति हस्ताक्षर का अधिकार मिले यह कोशिश की जाएगी।- मेवाराम जैन, विधायक बाड़मेर

प्रति हस्ताक्षर का नियम- अभी दूसरे जिले में जाने वाले विद्यार्थियों, जन्म तिथि, नाम या माता-पिता के नाम में संशोधन पर प्रति हस्ताक्षर डीईओ के होते हैं।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग