20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर : जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े, दस जने घायल, जानिए पूरी खबर

- दो पक्षों के बीच कुल्हाडिय़ों व लाठियों से हमला, घालयों को किया राजकीय अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
barmer news

barmer news

बाड़मेर.
ग्रामीण थाना क्षेत्र के बिशाला-कनौड़ा सरहद पर शुक्रवार शाम जमीन विवाद के चलते दो पक्षों ने हथियारों से लेस होकर एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। वारदात में दोनों पक्षों के दस जने घायल हो गए। गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची।


ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार बिशाला-कनौड़ा सरहद पर जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने लाठियों व कुल्हाडिय़ों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हमलें में हकीमाराम पुत्र जोधाराम, मदन पुत्र जोधाराम, चनणाराम पुत्र आम्बाराम, पाऊदेवी पत्नी भैराराम, प्रभुराम पुत्र जोधाराम, जामताराम पुत्र रिखबाराम निवासी कनौड़ा घायल हो गए। दूसरे पक्ष के मिसरसिंह पुत्र भैरसिंह निवासी भालीखाळ, सवाईसिंह पुत्र मोड़सिंह, कुम्पसिंह पुत्र बिजराजसिंह, राणसिंह पुत्र मोडसिंह निवासी कनौड़ा घायल हो गए। सभी घायलों को निजी वाहनों से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमीन विवाद के चलते दो पक्ष भिड़े है। पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, रिपोर्ट मिलने पर नियमानुसार मामला दर्ज कर कार्यवाही करेंगे।


इधर, रॉयल्टीकर्मियों ने डंपर चालक को पीटा
बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के कुड़ला गांव के पास डंपर को रुकवाकर चालक के साथ मारपीट करने का मामला लंगेरा स्थित खनन रॉयल्टी कार्मिकों के खिलाफ दर्ज हुआ है। सदर थानाधिकारी रामनिवास विश्रोई ने बताया कि आटी निवासी अलसिंह पुत्र सबलसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि डंपर चालक वीरसिंह मुंगिया भरकर सिणधरी की तरफ जा रहा था, इस दौरान लंगेरा रॉयल्टीकर्मियों ने पीछा कर उसे रुकवाया। उसके बाद जमकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी उम्मेदसिंह, लालसिंह, विक्रमसिंह, रतनसिंह, जोगसिंह, दिलीपसिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।