12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वजल के तहत आसोतरा में घर-घर पहुंचेगा मीठा पानी

- हर घर में होगा पेयजल कनेक्शन- देश में 115 ग्राम पंचायतों का चयन, आसोतरा सहित प्रदेश की छह पचांयतें शामिल  

2 min read
Google source verification
स्वजल के तहत आसोतरा में घर-घर पहुंचेगा मीठा पानी

स्वजल के तहत आसोतरा में घर-घर पहुंचेगा मीठा पानी

बालोतरा. जल्दी ही आसोतरा गांव में घर-घर मीठा पानी पहुंचेगा, क्योंकि यहां केन्द्र सरकार की स्वजल धारा योजना के तहत नौ करोड़ की लागत से जलदाय विभाग कार्य करवाएगा। इसमें घरेलू नल कनेक्शन सहित जीएलआर निर्माण व अन्य कार्य होंगे। योजना के तहत प्रदेश की छह ग्राम पंचायतों सहित देश की 115 ग्राम पंचायतें चयनित की गई है।

केन्द्र सरकार की इस महती योजना में ग्रामीणों को घर बैठे पानी उपलब्ध करवाने व योजना का संचालन ग्राम पंचायत को करने का प्रावधान है। इसमें पेयजल लाइन बिछाने व योजना संचालन में खर्च समस्त व्यय केन्द्र सरकार वहन करेगी। केन्द्र सरकार के ग्राम पंचायत आसोतरा को चयनित करने पर जलदाय विभाग ने योजना कार्य को लेकर डीपीआर रिपोर्ट तैयार की है।
ग्राम पंचायत आसोतरा में वर्तमान में पेयजल व्यवस्था को लेकर जलदाय विभाग की ओर से जीएलआर बनाए हुए हैं। ग्रामीण इनसे पानी लेकर प्यास बुझाते हैं। मीठा पानी को लेकर जलदाय विभाग ने योजना में एक आर.ओ.प्लांट भी लगा रखा है, लेकिन अब स्वजल योजना में ग्राम पंचायत के चयन होने पर विभाग ने डी.पी.आर. बनाई है। इससे गांव में करीब 123 किलोमीटर दूरी में पेयजल लाइन बिछाकर ग्रामीणों को घर-घर जल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। पेयजल लाइन बिछाने व ग्राम पंचायत के योजना कार्य संचालन पर करीब 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गांव आसोतरा पोकरण-फलसूण्ड पेयजल योजना से जुड़ा हुआ है। इसे लेकर गांव में 1450 केएलडी क्षमता का ओवरहैड बनाया जा रहा है। योजना स्वीकृति पर अगले तीन-चार माह में ग्रामीणों को घर बैठे पीने को मीठा पानी मिलेगा।

डीपीआर बना कर भिजवाई- स्वजल योजना में चयनित ग्राम पंचायत आसोतरा की डीपीआर तैयार कर जयपुर मुख्यालय भिजवाई है। वहां से केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एक-डेढ़ माह में केन्द्र सरकार स्वीकृत करती है, तब अगले चार-पांच माह के भीतर आसोतरा में पेयजल लाइन बिछाकर ग्रामीणों को घर-घर जल कनेक्शन देंगे। - बीएल मीणा, अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग बालोतरा