
Unfinished Krnja construction, how to run a safe vehicle, driver upset
अधूरा खरंजा निर्माण, कैसे चलाएं सुरक्षित वाहन, चालक परेशान
- ग्राम पंचायत खरंजा निर्माण के लिए खुदाई कर छोड़ा काम
सिवाना. कस्बे के गांधी चौक सर्कल से बस स्टैण्ड मार्ग के दोनों ओर खरंजा निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत के एक माह पूर्व खुदाई कर कार्य पूरा नहीं करने से आमजन व व्यापारियों की परेशानियां बढ़ गई है। इन्हें आवागमन में हर दिन दिक्कत हो रही है।
खरंजा निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत ने मार्ग के दोनों ओर खुदाई करवाई। इस कार्य के शीघ्र पूरा होने को लेकर कस्बेवासियों व व्यापारियों ने पूरे दिन उड़ती रेत से छुटकारा मिलने की उम्मीद संजोई थी। लेकिन ग्राम पंचायत के खुदाई कर कार्य बीच में ही छोड़ देने से आमजन व व्यापारियों की परेशानियां उल्टा अधिक बढ़ गई है। परेशान ग्रामीण , व्यापारी कई बार ग्राम पंचायत को समस्या से अवगत करवा चुके हैं। इनकी परेशानी से ग्राम पंचायत स्वयं अच्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन कार्य शुरू नहीं करवा रही है। इससे इनमें रोष है।
पार्र्किंग की भी दिक्कत- इसके अलावा कस्बे में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से हर दिन हजारों जने परेशानी उठाते हैं। वाहन चालक स्वयं की सुविधा अनुसार सड़क किनारे वाहन खड़े करते व घंटों नहीं हटाते हैं। एसबीआइ मुख्य ब्रांच के आगे हर समय बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं। इससे प्रभावित यातायात को लेकर हर दिन लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। निप्र.
एक माह से कार्य बंद - बस स्टैण्ड से गांधी चौक सर्कल तक खरंजा निर्माण को लेकर एक माह पूर्व खुदाई की थी। इसके बाद आगे का कार्य नहीं किया। इस पर आवागमन को लेकर हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। ग्राम पंचायत प्रशासन अधूरा कार्य शीघ्र पूरा करवाएं। - हुकमाराम बुल्ला, दुकानदार।
Published on:
07 May 2019 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
