
Unite for fight for peasants rights, strike continues on 35th day
बालोतरा. किसानों की मांग जायज है। सरकार व प्रशासन किसानों की मांग सुने व इसे पूरा करें। किसान हक की हर लड़ाई लडऩे के लिए तैयार रहें। किसान नेता व सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता रमेश दलाल ने गुरुवार को नगर में भारतमाला 74 किसान संघर्ष समिति बालोतरा की ओर से नगर के डाक बंगले पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि किसान कई दिनों से हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन न सरकार ना ही जनप्रतिनिधि उनकी आवाज सुन रहे हैं। यह किसानों के साथ अन्याय है। किसान हक की लड़ाई के लिए एकजुट हों व कड़ा संघर्ष करने के लिए तैयार रहें। किसानों की कीमत जमीन लेकर, नाममात्र मुआवजा देना उनके साथ घोर अन्याय है।
सरकार ने पुरानी डीएलसी दर से किसानों को मुआवजा जारी किया है, इससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। सरकार व प्रशासन बाजार भाव से चार गुणा कीमत का मुआवजा किसानों को दें।
न्यायालय ने भी इस संबंध में सरकार को आदेश दे रखा है, लेकिन इसकी पालना नहीं की जा रही है। यह सही नहीं है। शीघ्र ही किसानों की मांग पूरी नहीं की जाएगी, तो मजबूर होकर आंदोलन तेज करेंगे।
गुरुवार को 35वें दिन आयोजित धरने में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में प्रभावित किसानों ने भाग लिया।इस अवसर पर तनसिंह भाटा, गोविंददास इन्द्राणा, हेमाराम कड़वासरा जानियाना, चुन्नीलाल काकड़, गणेश मूंढ, हरीश कड़वासरा, महेन्द्र कांकड़, मेहाराम उपस्थित थे।
Published on:
03 Jan 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
