
,,
बाड़मेर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने बाड़मेर के हापों की ढाणी की लीला के लिए न्याय मांगते हुए राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए के्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से बालिका के रुपए दिलवाने की बात कही है। राजे ने पत्रिका के समाचार को शेयर करते हुए सोशल मीडिय पर इसको सार्वजनिक किया है।
बाड़मेर के हापों की ढाणी की लीला के दोनों हाथ नहीं है। दो दिन पूर्व उसने पांवों से पत्र मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय को लिखा कि वह जब चौथी कक्षा में पढ़ती थी,उसके दोनों हाथ बिजली के करंट से कट गए थे। जब वह नवीं में आई इसके बाद पत्रिका ने उसकी पीड़ा को समझा और समाचार अभियान चालया तो राज्य सरकार ने उसे 4.50 लाख की मदद डिस्कॉम से दिलवाई और 1.50 लाख रुपए की मदद अन्य हुई। इसने यह राशि 6 लाख रुपए एक क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा करवाई थी। क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी ने यह राशि देने से मना कर दिया है। अब वह बारहवीं में पढ़ रही है। उसे आगे पढऩा है और अपने पांवों पर खड़ा होना है। इसके लिए वह हाथ नहीं फैला रही है, हक मांग रही है।
वसुंधराराजे ने यह लिखा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे ने सोशल मीडिया पर खबर टैग करते हुए लिखा है कि बचपन में दोनों हाथ गंवाने वाली बाड़मेर की बेटी लीला ने अपनी पढ़ाई के लिए जो पैसा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में जमा कराया था, अब उस सोसायटी ने पैसा लौटाने से मना कर दिया है। राज्य सरकार को मामले को गंभीरता से समझते हुए लीला को न्याय दिलाना चाहिए ताकि बिटिया की पढ़ाई जारी रह सके।
न्यायाधीश को भेजा है पत्र
लीला ने सीजे को दो दिन पहले ही पत्र स्पीड पोस्ट कर दिया है ताकि न्याय के लिए उसकी मदद हो सके। वह अब इस इंतजार में है कि उसकी मदद होगी। जो रुपया उसके सरकार ने दिया था, वह क्रेडिट कॉपरेटिव के खाते से वापिस उसको दिलवाया जाएगा।
Published on:
27 May 2022 11:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
