6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना के ट्रक से टकराया वाहन, छोड़ भागे तस्कर

- ग्रामीण थाने से 500 मीटर पर हुआ हादसा -वाहन के आगे का भाग क्षतिग्रस्त- हिस्ट्रीशीटर के नाम पंजीकृत मिला वाहन

less than 1 minute read
Google source verification
Vehicle collided with army truck, smugglers run away

Vehicle collided with army truck, smugglers run away

बाड़मेर. जिले में पुलिस की अपराधियों पर ढीली पकड़ से मादक पदार्थो में लिप्त तस्करों के हौसले बुलंद है। शुक्रवार सुबह तस्करी में लिप्त लग्जरी वाहन अनियंत्रित होकर जैसलमेर रोड पर ग्रामीण थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सेना के ट्रक में घुस गया।

हादसें के बाद तस्करों ने तत्काल दूसरा वाहन मंगवाया और क्षतिग्रस्त वाहन से संभवत: अवैध सामग्री निकालकर पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गए।

ग्रामीण थानाधिकारी कानाराम सीरवी ने बताया कि जैसलमेर रोड पर थाने से 500 मीटर दूरी पर सेना ट्रक के पीछे निजी वाहन घुस गया। उसके बाद वाहन में सवार लोग एक बैग सहित अन्य सामान लेकर भाग गए। यह वाहन सुरेश सारण के नाम से पंजीकृत है।

सुरेश सारण ग्रामीण थाने का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ कई थानों में मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में दर्ज है।

पुलिस ने वाहन बरामद कर मामला दर्ज किया है। घटना के बाद डिप्टी पुष्पेन्द्र आढा मौके पर पहुंचे। आरोपी सुरेश शिव थाने में दर्ज अपहरण के मामले में वांटेड है। अन्य कई थानों में दर्ज मामलों में फरार चल रहा है।

पुलिस ने करवाई नाकाबंदी

ग्रामीण पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोग दूसरे वाहन में भाग गए। तस्करों की कार होने पर पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन कोई हाथ नहीं लग पाया।

हादसे में दो जने घायल भी हुए। बताया जा रहा है कि जिस वाहन में आरोपी भागे है, वह वाहन दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पीछे एस्कोर्ट कर रहा था।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग