24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीकी विवि के कुलपति आए बाड़मेर, इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा

-इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा-कॉलेज में तैयार हो रहा है ग्रीन जोन में लगाया पौधा

less than 1 minute read
Google source verification
तकनीकी विवि के कुलपति आए बाड़मेर, इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा

तकनीकी विवि के कुलपति आए बाड़मेर, इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा

बाड़मेर. तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रोफेसर अम्बरीश एस. विद्यार्थी ने मंगलवार को अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर का दौरा किया गया। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए महाविद्यालय में 500 पौधों का ग्रीन जोन तैयार किया जा रहा है, जहां कुलपति ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर इण्डियन आर्मी के ब्रिगेडियर प्रशांत ने शैक्षणिक के साथ-साथ फोर्स से जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया तथा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आर्मी में कैसे नई तकनीकी को उपयोग में लिया जा सकता है। डीआईजी विनित कुमार ने महाविद्यालय में एनसीसी एवं एनएसएस विंग की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को देश और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया।
बाड़मेर में ऊर्जा के अपार स्रोत
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के प्लांट हेड विरेश देवरमानी व केयर्न वेदान्ता की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा रिटायर्ड ब्रिगेडियर बी.एस. शेखावत ने बताया कि बाड़मेर में ऊर्जा के अपार स्रोते हैं। यहां विद्यार्थियों के लिए बहुत अवसर है।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई, रजिस्ट्रार कमल पंवार एवं असिस्टेंट रजिस्ट्रार ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग