scriptविजय दिवस समारोह : शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का सम्मान | Victory Day celebrations: tribute to martyrs, honor of heroes | Patrika News
बाड़मेर

विजय दिवस समारोह : शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का सम्मान

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरDec 17, 2018 / 10:23 am

भवानी सिंह

Victory Day celebrations: tribute to martyrs, honor of heroes

Victory Day celebrations: tribute to martyrs, honor of heroes

विजय दिवस समारोह : शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का सम्मान
राष्ट्र विरोधी ताकतें उठा रही सिर, युवा भारत इनको जवाब देने में पूर्ण सक्षम

बाड़मेर . वीर शहीदों की याद में विजय दिवस रविवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। शहीद सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल, सेना व पुलिस के जवानों व अधिकारियों के साथ गौरव सैनिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों ने जवानों की वीरता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय गौरव सैनिक सेवा परिषद व नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएफ महानिरीक्षक गुरुपालसिंह ने कहा कि 1971 के युद्ध में कम समय में रेकॉर्ड जीत दर्ज करवाई थी। युद्ध की शुरूआत में मुक्ति वाहिनी ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें सिर उठा रही है, लेकिन युवाओं का यह देश मुंहतोड़ जबाव देने में सक्षम है। सैन्य अधिकारी एमके सिरोही ने कहा कि बाड़मेर की वीर धरती पर सपूत पैदा हुए हैं, जिन्होंने देश हित में हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने कहा यह जज्बा हमेशा देश के लिए बना रहे।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते ने कहा कि हम अपना नागरिक कर्तव्य ईमानदारी व निष्ठा से निभाएं, यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों, गौरव सेनानियों से संबंधित समस्याओं व सुविधाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर व संवेदनशील है।
प्रशासन को सुनाई खरी-खरी : रावत त्रिभुवनसिंह ने कहा कि जिस फौजी ने देश के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए और यहां उसकी जमीन पर कब्जा हो जाए, यह कहां तक सही है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर की पहचान शौर्य चक्र, महावीर चक्र, अशोक चक्र व कीर्ति चक्र से है और बाड़मेर का प्रत्येक जवान देश सेवा के लिए तत्पर है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी ने युद्धों की यादें ताजा करते हुए कहा कि सैनिकों व उनके परिवारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान होना चाहिए। पूर्व जिलाप्रमुख मदन कौर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर, भाजपा नेता खंगारसिंह सोढ़ा, प्रो. पांचाराम चौधरी, कैप्टन आदर्श किशोर जाणी, नगर परिषद आयुक्त अनिल झिगोंनिया, दीपसिंह भाटी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संचालन जसवंतसिंह मायाला ने किया व कैप्टन खीमाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये रहे मौजूद
कमाडेंट कुलवंत कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा, अजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार,रविन्द्र ठाकुर, सुमनकुमार, अभिषेक द्विवेदी, डिप्टी कमाडेंट पुष्पेन्द्र सिंह गंगवार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष करना राम चौधरी, सचिव ईश्वर सिंह राठौड़, प्रदीप राठी, किशोर सिंह कानोड़, उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रवीणसिंह भाटी, प्रवीणसिंह मीठड़ी, निखिल जैन , जसवंतसिंह खारिया सहित कई जने मौजूद रहे।
भावुक हुए लोग
समारोह की शुरूआत में जवानों ने बिगुल व बैण्ड की धुन पर सलामी दी। उसके बाद शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों के परिजन का सम्मान किया गया। शहीद उगमसिंह राठौड़, भीखाराम, शौर्य चक्र विजेता धर्माराम सारण, हनुमानराम व चतरसिंह सोढ़ा के पराक्रम की यादें ताजा कीं।

Home / Barmer / विजय दिवस समारोह : शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का सम्मान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो