6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विलिजेंस थानाप्रभारी व सिपाही को नम आंखों से अंतिम विदाई

- जैसलमेर रोड़ पर हुए दुर्घटनाग्रस्त में हुई थी मौत, सरकारी वाहन में ड्यूटी से लौट रहे थे बाड़मेर

less than 1 minute read
Google source verification
Barmer news

Barmer news

बाड़मेर
जैसलमेर रोड़ पर भाडण्खा के पास अनियंत्रित सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से काल कलवित हुए विजिलेंस के हैड कांस्टेबल व होमगार्ड के सिपाही का मंगलवार को दोनों के पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।


जानकारी के मुताबिक बाड़मेर विलिजेंस थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह पुत्र जोधसिंह निवासी आरंग व होमगार्डकर्मी शक्तिदान सिंह की पार्थिव देह को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे से पुष्प अर्पित कर पैतृक गांव के लिए रवाना किया। जहां नगेन्द्रसिंह की पार्थिव देह को आरंग गांव पहुंची तो गांव में सभी की आंखें नम थी। यहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देते हुए पुलिस ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाया। अंतिम संस्कार में शामिल पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणों की आंखें छलक गई।


इस मौके पर विजिलेंस एएसपी नाजिम अली, शिव उपखण्ड अधिकारी, बाड़मेर वृत्त डिप्टी आनंदसिंह राजपुरोहित व थानाधिकारी पर्बतसिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस अधिकारी भी भावुक हो गए। मृतकों के परिजनों को पुलिस अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। इधर, कांस्टेबल शक्तिदानसिंह का दानजी की होदी के पास स्थित श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।


ड्यूटी से लौट रहे थे थानाप्रभारी
हैड कांस्टेबल नगेन्द्रसिंह के पास बाड़मेर विजिलेंस थाना प्रभारी के अतिरिक्त जैसलमेर जिले के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। वह जैसलमेर पहुंचे और थाने का चार्ज लिया। दिनभर विभागीय कार्य करने के बाद सोमवार शाम बाड़मेर थाने के एक मुकदमें की तफ्तीश में सरकारी वाहन में रवाना हुए। जहां बीच रास्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग