
पहले दिन बबूगुलेरिया में शिविर में उमड़े ग्रामीण....
रामसर. गांधी जयंती पर ब्लॉक में प्रशासन गांवों के संग अभियान का शुभारंभ हुआ । पहले दिन बबुगुलेेरिया में लगे प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। यहां कई विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
पहले दिन लगे शिविर में राजस्व से संबंधित कार्यों के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा । यहां नायब तहसीलदार , भू निरीक्षक ,ऑफिस कानूनगो एवं पटवारी सहित सारे कार्मिक अनुपस्थित रहे। ऐसे में ग्रामीणों के राजस्व के कार्य नहीं हो पाए । कई ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ा ।
राजीव गांधी सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा शिविर के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के पहले दिन शिव विधायक अमीन खान भी पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों के अधिक से अधिक कार्य हो ताकि लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।
उन्होंने ग्रामीणों के कार्य प्राथमिकता के साथ करने की भी हिदायत दी गई।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा ,खंड विकास अधिकारी पूनमा राम विश्नोई सहित कई विभागों के अधिकारियों का उपस्थित रहे।
Published on:
03 Oct 2021 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
