28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने बताई पीड़ा, नहीं हो रहे काम

-जनसुनवाई में अधिकारियों को निर्देश, तुरंत करें कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Villagers told pain, no work is being done

Villagers told pain, no work is being done

बाड़मेर. पंचायत चुनावों के चलते लम्बे समय बाद गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में हुई जनसुनवाई में बड़ी संख्या में ग्रामीण फरियाद लेकर पहुंचे। यहां आए ग्रामीणों ने परिवेदनाएं अधिकारियों के समक्ष रखी। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर अंशदीप ने परिवादियों से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए।

कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान कर आमजन को राहत पहुंचाई गई। जबकि अन्य मामलों में निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही का कहा गया। जनसुनवाई में करीब 100 फरियादियों ने अपनी पीड़ा बताई।

जन सुनवाई में कलक्टर ने छोगाणियों की ढाणी बाटाडू के नेखमबन्दी के प्रकरण में तहसीलदार बायतु को आज ही रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत धारासर में बकाया विद्युत कनेक्शन की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने का कहा। नगर परिषद आयुक्त बालोतरा को वर्धमान स्कूल के पास खसरा नम्बर 656 एवं रूणेचा मंदिर के पास रास्ते पर अतिक्रमण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

शिव में मानसरोसर तालाब के पास अतिक्रमण कर रास्ता रोकने के मामले में उपखण्ड अधिकारी को जांच कर रास्ता खुलवाने का कहा। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।