29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवो में फैल रहा वायरल बुखार, ओपीडी बढ़ी

फागलिया मुख्यालय सहित साता,बाखासर क्षेत्र में वायरल बुखार फैल रहा

less than 1 minute read
Google source verification
गांवो में फैल रहा वायरल बुखार, ओपीडी बढ़ी

गांवो में फैल रहा वायरल बुखार, ओपीडी बढ़ी

फागलिया. पंचायत समिति फागलिया मुख्यालय सहित साता,बाखासर क्षेत्र में वायरल बुखार फैल रहा है। यहां के चिकित्सालयों में हर दिन मरीजों की तादाद बढ़ रही है।

फागलिया चिकित्सालय के डॉ. जितेन्द्र कुमार व बाबूलाल मेल नर्स ने बताया कि मौसम बदलाव के चलते वायरल बुखार तेजी से बढ रहा है। सोमवार को साता में ओपीडी 70,बाखासर में 165 दर्ज की गई। इस संबंध में साता चिकित्सालय के डॉ. तेजपाल यादव ने बताया कि बुखार आने या खांसी-जुकाम होने पर नजदीकी अस्पताल पहुंच चिकित्सक की सलाह के अनुसार इलाज करवाएं।

उन्होंने कहा कि खांसते, सींकते समय मास्क या कपड़ा मुंह पर जरूर रखें। चिकित्सा अधिकारी बांकाराम चौधरी के अनुसार वायरल बुखार बच्चों में ज्यादा फैल रहा है। बच्चों का विशेष ध्यान रखें और लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त इलाज करवाएं।

हालांकि वायरल बुखार का प्रकोप इतना ज्यादा नजर नहीं आने से आमजन थोड़ी राहत महसूस तो कर रहा है लेकिन जिस हिसाब से अस्पतालों में ओपीडी बढ़ रही है, वह चिंता की बात है।

हालांकि वायरल बुखार का प्रकोप इतना ज्यादा नजर नहीं आने से आमजन थोड़ी राहत महसूस तो कर रहा है लेकिन जिस हिसाब से अस्पतालों में ओपीडी बढ़ रही है, वह चिंता की बात है।

Story Loader