
Voter men are more, women less, yet voiced in the vote
मतदाता पुरुष ज्यादा, महिलाएं कम, फिर भी वोट में दिखाया दम-खम
-संसदीय क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या कम-सात विधानसभा क्षेत्र में वोट प्रतिशत महिलाओं का रहा अधिक-बाड़मेर और चौहटन विधानसभा क्षेत्र में भी दी कड़ी टक्कर
बाड़मेर. थार में लिंगानुपात की दृष्टि से तो अभी भी पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कम ही हैं लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव में खुद को साबित करते हुए पुरुषों से अधिक मतदान किया है। पुरुष मतदाता संख्या में भले ही महिलाओं से ज्यादा हैं फिर भी महिलाएं घरों से निकल कर वोट देने पहुंची और देश में सशक्त लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले कम रहा था।
थार में महिला वोटर की चुनावों में भागीदारी बढऩा शुभ संकेत माना जा रहा है। थार में अब बेटियों को लेकर बदलती सोच के बाद यह स्थितियां बन रही हैं। अब यहां पर महिलाओं को भी वोट के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, इसी का परिणाम है कि वोट में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक हो गई है।
बाड़मेर और चौहटन में मामूली अंतर से पिछड़ी
संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्रों में बाड़मेर और चौहटन में मामूली रूप से महिला मतदाता पुरुषों के मुकाबले मतदान में कुछ पिछड़ गई। वहीं जैसलमेर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों से आगे ही रही। पचपदरा और शिव में करीब 4 फीसदी महिलाएं वोट देने में पुरुषों से आगे रहीं।
विधानसभा क्षेत्र पुरुष प्रतिशत महिला प्रतिशत
जैसलमेर 73.39 73.47
शिव 74.20 77.93
बाड़मेर 75.13 75.10
बायतु 76.46 78.82
पचपदरा 67.59 71.39
सिवाना 60.30 63.94
गुड़ामालानी 76.38 76.41
चौहटन 75.46 74.95
कुल प्रतिशत 72.37 73.98
-------------------------------------------
लोकसभा मतदान: आंकड़ों पर एक नजर
संसदीय क्षेत्र में कुल वोटर
19 लाख 39 हजार 19
लोकसभा में वोट पड़े
14 लाख 17 हजार 817
कुल पुरुष मतदाता
10 लाख 31 हजार 188
कुल महिला मतदाता
9 लाख 7 हजार 818
कितने पुरुषों ने डाले वोट
7 लाख 46 हजार 251
कितनी महिलाओं ने डाले वोट
6 लाख 71 हजार 560
कुल वोट प्रतिशत
73.12
प्रतिशत में किसकी कितनी भागीदारी
पुरुष: 72.37
महिला 73.98
Published on:
01 May 2019 06:30 am

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
