6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 पंचायत समितियों की 97 ग्राम पंचायत में मतदान आज, 15 में हुए निर्विरोध

- पंचायतीराज चुनाव, 318 सरंपच उम्मीदवारों के भाग्य पर लगेगी मुहर  

2 min read
Google source verification
Panchayati Raj Election

Panchayati Raj Election

बाड़मेर. पंचायतीराज चुनाव प्रक्रिया में प्रथम चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्थगित हुई बाड़मेर जिले की 5 पंचायत समितियों की 112 ग्राम पंचायत में रविवार को चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। यहां 15 ग्राम पंचायत में निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। अब शेष 97 ग्राम पंचायत में सरपंच-पंच के लिए मतदान रविवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परिणाम जारी होंगे। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए करीब 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंंगे।


बाड़मेर में प्रथम चरण की स्थगित हुई 5 पंचायत समिति की 112 ग्राम पंचायत में चुनाव होंगे। यहां 15 ग्राम पंचायत में निर्विरोध चुनाव हुए हैं। अब 97 ग्राम पंचायत में मतदान प्रक्रिया के लिए 343 बूथ स्थापित किए गए हैं। यहां सरपंच पद के लिए 318 उम्मीदवार मैदान में हैं। कानून-व्यवस्था व शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं, मतदान के दौरान 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे। इसकी मॉनिटरिंग के लिए 20 पुलिस सुपरवाइजर निगरानी करेंगे।

--
21 संवेदनशील बूथ पर रहेंगे हथियारबंद जवान
97 ग्राम पंचायत के 343 बूथ में से 21 बूथ संवेदनशील चिह्ति किए गए हैं। जहां 1-4 का अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा आरएसी के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 30 का रिजर्व जाब्ता मौजूद रहेगा। वहीं 250 का जिला रिजर्व जाब्ता रहेगा। 37 मोबाइल पार्टी प्रत्येक मतदान बूथ की गतिविधि पर नजर रखेंगी। वायरलैस सेट से पल-पल की जानकारी अपडेट होगी।
---

फैक्ट फाइल
पंचायत समिति - 05
ग्राम पंचायत - 112
सरपंच प्रत्याशी - 318
सरपंच निर्विरोध - 15
---

- सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
पंचायतीराज चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार को 97 ग्राम पंचायत में मतदान होगा। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। कोई भी समस्या होने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें। करीब 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे। - खींवसिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग