
पंचायत समिति की बैठक का दस माह से इंतजार ?
कल्याणपुर पत्रिका . गांवों के विकास में पंचायत समिति की विशेष भूमिका होती है। पंचायत समिति से योजनाएं संचालित होती है और ग्राम पंचायत स्तर की समस्याओं का भी यहां समाधान होता है। एेसे पंचायत समिति की बैठक में पूरी पंचायत समिति की समस्याओं, जनता की मांग आदि सदस्यों के मार्फत पंचायत समिति तक पहुंचती है। एेसे में पंचायत समिति की बैठक महत्वूपण है, लेकिन कल्याणपुर पंचायत समिति की बैठक दस माह से हुई ही नहीं है। इससे प्रभावित विकास कार्यों पर ग्रामीणों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। जनप्रतिनिधियों की बेरुखी पर लोगों में भी रोष है।
प्रदेश में परिसीमन के बाद चार वर्ष पहले बनी पंचायत समिति कल्याणपुर की बैठक एक बार भी समय पर नहीं हुई है। आखिरी बैठक 13 मार्च 2018 को थी, जिसको दस माह हो चुके हैं। बैठक नहीं होने से क्षेत्र में पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि समस्याएं जहां जस की तस है। विकास के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। बैठक आयोजन नहीं होने से अधिकारी भी समस्याओं के समाधान में अधिक रुचि नहीं ले रहे हैं। क्षेत्र में अकाल पर चारा-पानी की कमी की समस्या सरकार व प्रशासन तक नहीं पहुंच पाने पर पशुपालकों की हालत खस्ता है। बैठक आयोजित नहीं होने के लिए जिम्मेदार प्रतिनिधि स्वयं चुप्पी साधे बैठे हैं। वहीं पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य, सरपंच आदि भी मांग नहीं कर रहे, जिससे बैठक आयोजन नहीं हो रहा।
गौरतलब है कि पंचायत समिति की साधारण बैठक हर दो-तीन माह में एक बार होनी होती है। इस बैठक में पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचातयों के सरपंच भाग लेते हैं। बैठक में पंचायत समिति सहित ब्लॉक, उपखण्ड और जिला स्तरीय अधिकारी भी भाग लेते हैं। एेसे में इस बैठक में जनसमस्याओं के मुद्दे उठने पर समाधान के साथ जनप्रतिनिधियों के मार्फत अधिकारियों तक पहुंचते हैं। इसके चलते यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होती है।
Published on:
10 Jan 2019 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
