24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात माह तक हुआ था इंतजार, नगर परिषद की बैठक में उठाए मुद्दे कर दिए हवा,जानिए पूरी खबर

नगर परिषद की विशेष बैठक: पार्षदों ने शहर के विकास व भ्रष्टाचार को लेकर कहीं थी अपनी बात-कार्यवाही विवरण की होली जलाने की दी चेतावनी

2 min read
Google source verification
waiting from seven months , Issues raised in City Council meeting

waiting from seven months Issues raised in City Council meeting to air

बाड़मेर. नगर परिषद में किस तरह मनमर्जी चल रही है, इसका नमूना पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक के कार्यवाही विवरण में नजर आ रहा है। इसमें शहर के विकास व भ्रष्टाचार से संबंधित उठाए गए मुद्दों को दरकिनार कर दिया गया। इससे आहत कई पार्षद ऐतराज जता रहे हैं।
नगर परिषद में जनवरी के पहले सप्ताह में सात माह बाद हुई बोर्ड की विशेष बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सभापति व जिम्मेदार अधिकारियों के सामने शहर के विकास को लेकर कई बातें बताई। उन्होंने कुछ मामलों में भ्रष्टचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। लेकिन विशेष बैठक की प्रोसिडिंग में महज एजेंडा कार्यवाही का विवरण शामिल किया गया है। पार्षदों के उठाए गए विकास व भ्रष्टाचार के मुद्दों को हवा कर दिया। अब कार्यवाही विवरण सावर्जनिक होने पर पार्षद मुद्दों को शामिल नहीं करने पर ऐतराज जता रहे हैं।

बैठक के मुख्य मुद्दे: कार्यवाही से कर दिए दूर
- पार्षदों पर ठेकेदारी का आरोप, इसकी जांच?

- आरयूडीआईपी के अधिकारी की लापरवाही, कलक्टर को शिकायत के निर्देश।
- परिषद की दुकानों का लाखों रुपए का किराया बकाया

- बिना अधिकार केबिन बेचने का मामला
- जब्त पॉलीथिन व अन्य सामान खुर्दबुर्द

- खसरा संख्या 1468 पर फिर अतिक्रमण, टाउनशिप का खेल
- कांजी हाऊस मे चारा आपूर्ति में गड़बड़ी

क्या है नियम?
बोर्ड बैठक में नियमानुसार सदस्यों की ओर से उठाए मामले व उन पर क्या कार्यवाही करनी है इसका प्रस्ताव तैयार कर कार्यवाही विवरण पेश किया जाता है।

ऐसा पहली बार हुआ है

बोर्ड बैठक के महत्वपूर्ण मुद्दों को कार्यवाही विवरण में शामिल नहीं किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है। यह सरासर गलत है। पार्षद कार्यवाही विवरण की होली जलाएंगे।

- सुरतानसिंह, पार्षद
- पार्षदों के मुद्दों को दूर रखा

लम्बे इतजार के बाद बैठक हुई थी, लेकिन कार्यवाही विवरण में भी पार्षदों के मुद्दों को दूर रखा है। यह गलत है। ऐसा करना था तो बैठक बुलाई ही क्यों?
- नरेशदेव सारण, पार्षद

- विशेष बैठक का कोई औचित्य नहीं
नगर परिषद की बैठक महज खानापूर्ति थी। शहर में क्या हो रहा है, उससे किसी को मतलब नहीं है। बैठक के मुद्दों को कार्यवाही में शामिल नहीं किया। फिर वहां बोलने का कोई मतलब ही नहीं है। - रेणु दर्जी, पार्षद
-बचाव में बोले आयुक्त

आयुक्त गुंजन सोनी ने बचाव करते कहा कि बोर्ड बैठक में एजेण्डा बिन्दुवार निर्णय शामिल किए हैं। जब उनको नियमों की जानकारी देने की बात कही तो उन्होंने फोन काट दिया।
- सभापति भी अनभिज्ञ

सभापति लूणकरण कार्यवाही विवरण को लेकर अनभिज्ञ नजर आए। उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक कार्यवाही की कॉपी आई थी, मैंने तो हस्ताक्षर कर दिए। आप आयुक्त से बात करो।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग