
barmer news
बाड़मेर.
जयपुर एटीएस पुलिस की हिरासत में लिए गए जिले के शिव क्षेत्र के एक वाण्टेड को बुधवार शाम चार वाहनों में सवार होकर आए दो दर्जन लोग छुड़ाकर फरार हो गए। सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने पर बाड़मेर सहित जोधपुर रैंज में हथियारबंद नाकाबंदी करवाई। हालांकि आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए।
पुलिस के अनुसार शिव थाना क्षेत्र का मौखाब निवासी चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश पुत्र प्रहलादराम को कानपुर (उतरप्रदेश) में दर्ज आबकारी के मामले में वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए बुधवार को जयपुर से स्पेशल टीम शिव पहुंची और उसे दबोच लिया। उसके बाद टीम शिव थाने की बजाय इसे बाड़मेर की तरफ ले आ रही थी, इस दौरान बीच रास्तें में ग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास एटीएस टीम को चार वाहनों में सवार होकर आए दो दर्जन बदमाशोंं ने घेर लिया। पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर बदमाश फरार हो गए। बाड़मेर पुलिस का कहना है कि चार वाहनों में आए बदमाशों की संख्या देख एटीएस टीम उनका का सामना नहीं कर पाई। पुलिस ने ग्रामीण थाने में पुलिस पर हमला कर वाण्टेड आरोपी को छुड़ाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
- पुलिस हिरासत से छुड़ा ले गए
एटीएस टीम ने शिव क्षेत्र से कानपुर के आबकारी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को हिरासत में लिया था। बीच रास्ते में चार वाहनों में सवार होकर आए बदमाशों ने उसे छुड़ा दिए। जानकारी मिलने पर जिले भर में नाकाबंदी करवाई है। मामला दर्ज कर तलाशी में जुटे है। हालांकि पकडऩे से पहले बाड़मेर पुलिस को कार्रवाई की जानकरी नहीं थी। - आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
Published on:
13 Jan 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
