6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन पहले एटीएस टीम पर हमला कर छुड़ाकर ले गए थे बदमाश, दूसरे दिन फरार हिस्ट्रीशीटर ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

- एटीएस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए थे दो दर्जन बदमाश- यूपी पुलिस का है 50 हजार इनामी शराब तस्कर-बीच रास्ते वाहन से तस्कर को छुड़ाकर ले गए थे हमलावर

2 min read
Google source verification
एक दिन पहले एटीएस टीम पर हमला कर छुड़ाकर ले गए थे बदमाश, दूसरे दिन फरार हिस्ट्रीशीटर ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

एक दिन पहले एटीएस टीम पर हमला कर छुड़ाकर ले गए थे बदमाश, दूसरे दिन फरार हिस्ट्रीशीटर ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

बाड़मेर. यूपी पुलिस के 50 हजार के इनामी शराब तस्कर व शिव थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर ने एटीएस पुलिस की हिरासत से फरार होने के महज 24 घण्टे बाद गुरुवार शाम सदर थाने पहुंच सरेंडर कर दिया। बाड़मेर पुलिस ने ग्रामीण थाने में दर्ज एटीएस की हिरासत से फरार होने के मामले में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शिव थाना क्षेत्र का मौखाब निवासी चन्दू उर्फ चन्द्रप्रकाश पुत्र प्रहलादराम को चार वाहनों में सवार होकर आए दो दर्जन बदमाश बुधवार शाम एटीएस टीम की हिरासत से ग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास से छुड़ाकर फरार हो गए थे। उसके बाद एटीएस की रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण थाने में राजकार्य में बाधा, हथियारों के दम पर आरोपी को छुड़ाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। इस बीच दूसरे दिन गुरुवार शाम को वाण्टेड चन्दू जाणी ने सदर थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
दबाव बढ़ा तो किया सरेंडर
पुलिस का कहना है कि वाण्टेड के फरार होने के बाद पुलिस लगातार इसके ठहरने के ठिकानों पर दबिश देकर लगातार दबाव बना रही थी। उसका नतीजा है कि उसने महज 24 घण्टें में सरेंडर कर दिया। साथ ही पुलिस ने फरारी के बाद जोधपुर रेंज में नाकाबंदी करवा कर तलाशी शुरू की थी।
चार टीमों ने तलाश की शुरू
पुलिस ने शराब तस्कर के फरार होने के बाद एसपी के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया था। पुलिस ने ग्रामीण थानाधिकारी पर्बतसिंह, सदर रामनिवास, शिव विक्रमसिंह सांदु व पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में स्पेशल टीमों का गठन किया था, जो अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर तलाश कर रही थी।
शिव थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है वाण्टेड
वांटेड शराब तस्कर शिव थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ बाड़मेर जिले के पांच थानों में 12 मुकदमें शराब तस्करी के दर्ज है। साथ ही राजस्थान, बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों में दर्ज मामलों में वांछित चल रहा है। साथ ही यूपी पुलिस का इनामी तस्कर है।
- वांटेड ने सरेंडर किया है
पुलिस ने वाण्टेड चन्दू जाणी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया था। लगातार इसके संभावित ठिकानों पर दबिश देकर दबाव बनाया। चारों तरफ दबाव बना तो आरोपी ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने ग्रामीण थाने में दर्ज फरार होने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ कर रहे है।
- आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग