6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेड से ऑरेंज जोन में बाड़मेर, हर घर नल कनेक्शन की दिल्ली अभी दूर

-4 लाख से अधिक लक्ष्य, अब तक 61 हजार तक पहुंचे कनेक्शन -ग्रामीण इलाकों में हर घर नल योजना की मंथर गति -जेजेएम का 2024 तक हर घर जल का है लक्ष्य

2 min read
Google source verification
रेड से ऑरेंज जोन में में बाड़मेर, हर घर नल कनेक्शन की दिल्ली अभी दूर

रेड से ऑरेंज जोन में में बाड़मेर, हर घर नल कनेक्शन की दिल्ली अभी दूर

महेन्द्र त्रिवेदी

गांवों में घरों तक नल से पानी पहुंचाने का लक्ष्य दूर की कौड़ी नजर आ रहा है। मिशन की शुरूआत से लेकर पिछले करीब 4 सालों में अब तक मात्र 10 फीसदी टारगेट ही पूरा हुआ है। करीब 90 फीसदी कनेक्शन करने में मात्र दो साल और कुछ महीने ही शेष है। इसी गति से मिशन चलता रहा तो अगले पांच साल में भी चार लाख से अधिक कनेक्शन करना संभव नहीं लग पा रहा है।

जिले में जलजीवन मिशन की गति काफी धीमी रही है। हालांकि बीच में तेजी से कनेक्शन का काम करने के लिए बनाई योजना के चलते साल 2022 में काफी घरों तक पानी पहुंचा और जिला भी रेड जोन से बाहर आ गया। अब भी गति की काफी दरकार है। जिससे वंचित ग्रामीणों को हर घर जल योजना का लाभ मिल सके।

जिले में चार लाख से अधिक घरों तक है पहुंचना

पानी पहुंचाने का लक्ष्य बाड़मेर जिले का काफी बड़ा है। वहीं ढाणियों में बसे गांवों में एक-एक घर तक पानी की कनेक्शन करना भी काफी चुनौती भरा कार्य है। इसके चलते भी कार्मिक मानते हैं कि काफी बाधाएं आ रही है। जिसके कारण हर घर तक जल पहुंचाने की योजना की गति धीमी पड़ जाती है।

रेड से निकलकर ऑरेंज श्रेणी में बाड़मेर

ग्रामीण इलाकों में कुल 13.80 फीसदी कनेक्शन हो चुके है। इसके कारण बाड़मेर अब रेड से ऑरेंज श्रेणी में आ गया है। इसमें पहले के कनेक्शन भी शामिल है। वहीं मिशन में लक्ष्य का 9.45 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हुआ है। कुल लक्ष्य 11 फीसदी से अधिक हो जाने के कारण रेड जोन से बाड़मेर जिला अब ऑरेंज श्रेणी में आ गया है।

अब तक कितना हुआ काम

जिले में मिशन के तहत काम की शुरूआत अगस्त 2019 के बाद हुुई थी। साल 2020-21 में सबसे अधिक 16269 कनेक्शन किए गए। इसके बाद साल 2021-22 में गति काफी कम रही और मात्र 9560 नए घरों तक ही पानी पहुंच पाया। इसका कारण कोविड महामारी भी रही है। अब इस साल में कुछ गति दिखाई गई है और अक्टूबर तक आते-आते 14 हजार से अधिक नए कनेक्शन जोड़े जा चुके है। फिर भी लक्ष्य अभी काफी दूर है।

जिले में 49 गांवों में शत-प्रतिशत कनेक्शन

जिले के 7 ब्लॉक के 49 गांवों में शत प्रतिशत कनेक्शन किए जा चुके है। जिसमें से अब तक 4 गांवों में कनेक्शन प्रमाणित किए जा चुके है। सबसे अधिक समदड़ी में 2700 से अधिक कनेक्शन हुए है।

बाड़मेर: ग्रामीण क्षेत्र आवास और कनेक्शन की स्थिति

446815 जिले के ग्रामीण इलाकों में कुल मकान

425346 में घर-घर जल पहुंचने की योजना

40207 मिशन के बाद घरों में अब तक हुए कनेक्शन

21469 में मिशन से पहले ही कनेक्शन

61769 कुल घरों तक पहुंचा पानी

किस साल कितने कनेक्शन

2019-20 : 324

2020-21 :16269

2021-22 : 9560

2022-23 : 14054*(*6 अक्टूबर 2022 तक)


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग