
बाड़मेर के 382 गांवों में इसी साल नल कनेक्शन से पहुंचेगा जल,बाड़मेर के 382 गांवों में इसी साल नल कनेक्शन से पहुंचेगा जल
बाड़मेर. 'जल जीवन मिशनÓ के तहत 'हर घर को नल से जलÓ मुहैया कराने के मद्देनजर केंद्र सरकार ने बाड़मेर जिले को बड़ी सौगात दी है। इस वित्तीय वर्ष में जिले के 382 गांवों में पेजयल कनेक्शन उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बाड़मेर जिले के लिए 642.21 लाख रुपए आवंटित करते हुए कार्ययोजना को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत इस वित्तीय वर्ष में जिले के 382 गांवों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। जिले के इन गांवों को इसी साल हर घर को नल से जोड़ा जाएगा।
मिशन में 2020 तक हर घर नल
जल जीवन मिशन के तहत 2020 तक हर घर को नल से जोडऩे की केंद्र की मुहिम के तहत बाड़मेर जिले में भी कवायद शुरू हुई है। मिशन की गाइडलाइन आने के बाद सभी पहलुओं पर मंथन कर इसकी वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है। जिले के चिह्नित गांवों में प्रत्येक घर को इसी साल नल से जल से जोडऩे का लक्ष्य है। इससे गांवों की पेयजल समस्या का निदान होगा, वहीं उन्हें घर पर ही नल के जरिये तय मानकों के अनुरूप पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
Published on:
14 Oct 2020 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
