16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की सबसे पुरानी टंकी जमींदोज, अब बनेगी नई

शहरी जल योजना के अंतर्गत वर्ष 1984 में महावीर नगर में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ब्लास्ट करके जमींदोज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Water tank built in Mahavir Nagar demolished

Water tank built in Mahavir Nagar demolished

बाड़मेर. शहरी जल योजना के अंतर्गत वर्ष 1984 में महावीर नगर में बनी पानी की टंकी को सोमवार को ब्लास्ट करके जमींदोज किया गया। इसके स्थान पर नई टंकी का निर्माण करवाया जाएगा।

टंकी की क्षमता 680 किलोलीटर थी। नगर खण्ड के अधिशासी अभियंता हजारीराम बालवा ने बताया कि जलाशय से जुड़े इलाकों को दूसरे परियोजनां से जोड़ दिया गया है जिससे शहर की जलापूर्ति बाधित नहीं होगी। इस मौके पर सहायक अभियंता जयरामदास, रिंकल शर्मा आदि मौजूद रहे।

विस्फोट के साथ हो गई ध्वस्त

टंकी को गिराने के लिए इसके खंभों में विस्फोटक लगाए गए थे। विशेषज्ञों की देखरेख में ब्लास्ट किया गया। जिससे टंकी के परिसर में मलबा धराशायी हो गया।

और इधर...

पाइप लाइन टूटी, एक पखवाड़े से जलापूर्ति बंद

- ओवरब्रिज निर्माण में लगी मशीन के चलते टूटा पाइप

बालोतरा. नगर के वार्ड 19 के पार्षद व रहवासियों ने उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ओवरब्रिज निर्माण करने वाली कंपनी ठेकेदार पर लापरवाही बरतते हुए पेयजल लाइन तोडऩे व इससे एक पखवाड़ा से कई बस्तियों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।

पार्षद नरसिंगराम प्रजापत के नेतृत्व में पीराराम, धनराज घांची, पारस तीरगर, राणाराम प्रजापत, नारायणराम आदि ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि कंपनी ठेकेदार ने कार्य के दौरान ध्यान नहीं रखा।

इससे पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने व इसकी दुबारा मरम्मत नहीं करने से वार्ड 4, 16,19 के मोहल्लों में एक पखवाड़े से पेयजल आपूर्ति बंद है।

लोगों कोपानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही है। इससे गरीब व कमजोर परिवारों की हालत खस्ता है। इसे लेकर कई बार जलदाय विभाग अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन वे भी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग