
भगवान कृष्ण-सुदामा की मित्रता से हमें मिलती प्रेरणा
बाड़मेर. राम स्नेही संत डॉ. राम स्वरूप शास्त्री की स्मृति में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान की कथा में कथा वाचक राम स्नेही संत अमृत राम पुष्कर ने बुधवार को कथा का वाचन करते हुए कृष्ण -सुदामा की मित्रता का वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण व सुदामा की मित्रता से हमें प्रेरणा मिलती है। संंत ने चौबीस गुरुओं का उपाख्यान, भगवान कृष्ण का उद्धव को अंतिम उपदेश की कथा कही। भगवान का स्व धामगमन व राजा परीक्षित के मोक्ष का वर्णन किया।
उन्होंने राम स्वरूप शास्त्री के जीवनी की जानकारी दी। जोधपुर के संत रामशरण, संत गोपलराम ने भी विचार व्यक्त किए।
रामस्नेही भक्त राजा राम सर्राफ ने बताया कि रामस्वरूप शास्त्री की सत्रहवीं का कार्यक्रम गुरुवार सुबह 9बजे से 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें राम स्नेही संतों का समागम सत्संग, प्रवचन के पश्चात आरती व संतों की प्रसादी के पश्चात श्रद्धालु भक्तों की प्रसादी कार्यक्रम होगा ।
Published on:
11 Nov 2021 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
