28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज से दो दिन धूल-मिट्टी का मौसम, बाड़मेर 46.3 डिग्री

-ऑरेंज अलर्ट के साथ स्ट्रांग सतही हवा की चेतावनी-बाड़मेर में सुबह मिली कुछ राहत, दोपहर बाद लू-अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री

2 min read
Google source verification
आज से दो दिन धूल-मिट्टी का मौसम, बाड़मेर 46.3 डिग्री

आज से दो दिन धूल-मिट्टी का मौसम, बाड़मेर 46.3 डिग्री

बाड़मेर. पिछले दो दिनों बाद शनिवार को दोपहर तक मौसम की मेहरबानी रही और लू के हालात नहीं रहे, लेकिन 2 बजे बाद गर्मी का कहर फिर शुरू हो गया जो देर शाम चलता रहा। अधिकतम तापमान करीब एक डिग्री से कुछ अधिक की कमी के साथ 46.3 दर्ज हुआ।
थार में मौसम के मिजाज शनिवार को दोपहर में धूप बढऩे के साथ और गर्म होते गए। गर्मी के कारण आम जनजीवन त्रस्त दिखा। झुलसा रही धूप से बचाव के लिए हर कोई जतन करते नजर आया। गर्मी से खासकर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए अभ्यर्थी खासे परेशान हो रहे हैं।
100 लीटर कूलर के पानी का टैंक 2 घंटे में खाली
बाड़मेर में पिछले 6 दिनों से भीषण लू के हालात है। गर्मी कहर बनकर टूट रही है। तेज गर्मी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कूलर का 100 लीटर का टैंक मात्र 2 घंटे में खाली हो रहा है। गर्मी के आगे वैसे कूलर और एसी भी पस्त हो चुके हैं। पंखों की हवा तो मानो लू बरसा रही है।
तीन दिन से 46-48 डिग्री के बीच तेवर
गर्मी के तेवर पिछले तीन दिनों से 46-48 डिग्री के बीच बने हुए है। इसके कारण राहत का एक पल भी किसी को नसीब नहीं हो रहा है। कूलर व एसी 24 घंटे चल रहे है। बंद करते ही भीषण गर्मी पसीने से तरबतर कर देती है।
आज से दो दिन धूल-मिट्टी का मौसम
मौसम विभाग ने रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए दो दिनों के लिए सतह से चलने वाली तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। इसके चलते धूल-मिट्टी का मौसम रहेगा। हालांकि इस दौरान तेज हवा चलने से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट की उम्मीद जताई गई है। जिससे गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल जाएगी।
बाड़मेर: पिछले तीन दिनों का पारा
मई अधिकतम तापमान
14 46.3
13 47.8
12 48.1