
मानसून मेहरबान : सेड़वा में 43 और नोखड़ा में 26 एमएम बरसा पानी
बाड़मेर. थार में मानसून सक्रिय बना हुआ है। जिले के कई गांवों और कस्बों में रविवार को जमकर बादल बरसे। सेड़वा में सबसे ज्यादा 43 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं बाड़मेर में पूरे दिन बादल छाए रहे और शाम को बूंदाबांदी हो कर रह गई। बाड़मेर में चल रहे बरसात के दौर के बीच बायतु, चौहटन, सेड़वा, गुड़ामालानी, धनाऊ और नोखड़ा में रविवार को बादल बरसे।
बरसाती पानी ने रास्ते भी रोक दिए
पिछले चार दिनों से चल रहे बरसात के सिलसिले के कारण तालाबों में पानी की आवक जारी है। वहीं खेतों में भी पानी खूब बरसा है। कई जगह बरसाती पानी ने रास्ते भी रोक दिए। इसके कारण आवाजाही में काफी परेशानी हुई। वहीं अच्छी बरसात से किसान खुश है। बाड़मेर में सुबह से बादलों का डेरा लगा रहा। इस बीच एक-दो बार हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं शाम को आई घटाओं से लगा कि अब अच्छी बरसात होगी। लेकिन केवल बौछारें पड़ कर रह गई।
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने सोमवार से बाड़मेर जिले में मौसम की गतिविधियों में कमी का पूर्वानुमान जारी किया है। रात 8.30 बजे जारी बुलेटिन में बाड़मेर में किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई। मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है। वहीं 15 जुलाई के बाद फिर से बाड़मेर में बादल-बरसात का मौसम बनेगा।
नाले नहीं करवाए साफ, अब भुगत रही जनता
शहर के कई नालों की सफाई मानसून से पहले नहीं करवाई गई। अब आमजन को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। नाले अटे हुए है, पानी ओवरफ्लो होकर सडक़ों पर कई दिनों से बह रहा है। दो दिनों से तो बाड़मेर शहर में बारिश नाममात्र की हुई, इसके बाद भी कई स्थानों पर पानी का भराव रहा। सिणधरी रोड पर प्रशासन के निरीक्षण के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। नाले का पानी पूरी सडक़ पर बहने से मार्ग क्षतिगस्त हो गया है। वाहन यहां पर फंस रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बढ़ी है।
कहां कितनी बरसात
बायतु : 24
चौहटन : 07
सेड़वा : 43
गुड़मालानी : 22
नोखड़ा : 26
Published on:
09 Jul 2023 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
