
दिन में राहत, रात को फिर चली शीतलहर
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बाड़मेर में शीतलहर से काफी राहत मिली है। दिन में सर्दी का असर कम हो गया। रात का तापमान भी चढ़ा और लेकिन दिन का बढ़कर 28 डिग्री को पार कर गया। इस बीच मौसम विभाग ने सर्दी से राहत की उम्मीद जताई है।
थार में पिछले दो-तीन दिनों से कड़ाके की सर्दी के बाद रविवार को दिन में मौसम बदला दिखा। सुबह हल्की सर्द हवा का अहसास हुआ। इस बीच तेज धूप ने भी काफी राहत दी। शाम होते-होते सर्दी का असर बहुत की कम हो गया। शीतलहर तो बिल्कुल ही गायब जैसी हो गई। शाम को लबादों की जरूरत नहीं रही।
रात का पारा 10 डिग्री के ऊपर चढ़ा
सर्दी की सीजन में रात का पारा 10 डिग्री के नीचे डूबने के बाद कड़ाके की सर्दी पडऩे लगी थी। रविवार को न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री तक ऊपर आ गया। एकदम से पारे के छलांग लगाने से मौसम के मिजाज पूरी तरह से बदल गए। जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री था। एक ही रात में करीब 4 डिग्री की ऊपर चढ़ गया। अभी रात का तामपान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा चल रहा है।
तेजी से बढ़ रहा है थार में पारा
पूरे प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जबकि बाड़मेर में पारा चढ़ान पर है। कुल 33 जिलों में केवल डूंगरपुर और बाड़मेर में ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर है। जबकि अन्य जिलों में शीतलहर का भारी दौर जारी है और औसतन न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री के आसपास चल रहा है। वहीं बाड़मेर में तापमान अभी से उछाल पर है।
सर्दी कर सकती है पलटवार
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सर्दी अगले सप्ताह में फिर लौट कर आ सकती है। ऐसी संभावना है कि 13-14 जनवरी को मौसम का पलटवार हो सकता है। रात का पारा फिर 10 डिग्री के नीचे जा सकता है। वहीं दिन में भी सर्दी का जोर बढऩे की उम्मीद जताई गई है।
Published on:
08 Jan 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
