6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

curfew : पूरे दिन भीड़, शाम को पसरा सन्नाटा, बाड़मेर में बाजार बंद, अब दो दिन बाद खुलेंगे

-कफ्र्यू लगने के बाद भी बाजार से लौटते रहे लोग-प्रशासन-पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की दी हिदायत-शाम 5 बजते ही दुकानें बंद होना हो गई शुरू-ठीक 6 बजे रेलवे स्टेशन पर हूटर बजाकर किया अलर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
curfew : पूरे दिन भीड़, शाम को पसरा सन्नाटा, बाड़मेर  में बाजार बंद, अब दो दिन बाद खुलेंगे

curfew : पूरे दिन भीड़, शाम को पसरा सन्नाटा, बाड़मेर में बाजार बंद, अब दो दिन बाद खुलेंगे

बाड़मेर. कोविड महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए दो दिन के वीकेंड कफ्र्यू के शुरूआत शुक्रवार शाम 6 बजे से हो गई। अब शनिवार और रविवार के बाद सोमवार को बाजार फिर से खुलेंगे। दो दिनों में केवल आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बंद रहेगा। नियम तोडऩे पर पुलिस व प्रशासन की ओर से सख्ती की जाएगी।
बाड़मेर शहर में कफ्र्यू के चलते शाम 5 बजे ही दुकानों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया। ठीक छह बजे तो पूरा बाजार बंद नजर आया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अहिंसा सर्कल से स्टेशन रोड पर काफिले के रूप में रवाना हुए और लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी। इस दौरान गांधी चौक में पुलिस ने आते-जाते लोगों को रोकते हुए कफ्र्यू की पालना के निर्देश दिए।
बाजारों में दिन भर रही भीड़
दो दिन का कप्र्यू लगने के चलते शुक्रवार को पूरे दिन बाजारों में भीड़ उमड़ती रही। कई बार तो यह स्थिति हो गई कि जाम लग गया। राहगीरों तक को निकलने की जगह नहीं मिली। खासकर स्टेशन रोड से गांधी चौक और भीतर के बाजारों में भीड़ रही। शादियों के सीजन के चलते खरीदार बाजारों में ज्यादा रहे।
कफ्र्यू के दौरान बाजार से लौटते रहे लोग
प्रशासन की ओर से बाजारों में लगातार ऑटो के माध्यम से मुनादी करवाई गई कि शाम 6 बजे से कफ्र्यू लगेगा, इसके बावजूद लोगों की बाजारों से आवाजाही रही। बाजार से सामान के साथ लौट रहे लोगों ने बताया कि शादी के लिए खरीददारी करने आए थे, सामान तैयार होने में देरी हो गई। इसके कारण अब घर लौट रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग