
balotra
समदड़ी-करमावास सड़क मार्ग पर बुधवार दोपहर 3 बजे यात्री बस के टैक्सी को टक्कर मारने से इसमें सवार पांच जने घायल हो गए। दो की गंभीर हालत पर रैफर किया गया।
जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक आंनद कुमार ( 45) पुत्र खीमाराम जाति घांची निवासी समदड़ी बुधवार को स्वयं की टैक्सी में करण सिंह ( 75 )पुत्र भुरसिंह राजपूत , जगमलाराम ( 6 5 ) पुत्र तेजाराम चौधरी, राजुराम ( 70 )पुत्र जुंजाराम चौधरी , लक्ष्मणराम( 50) पुत्र रामाराम नाई सभी निवासी बुरड़ को टैक्सी में बिठाकर समदड़ी से बुरड़ की ओर जा रहा था।
इस दौरान करमावास से समदड़ी की तरह आ रही यात्री बस ने पेट्रोल पंप का पास टैक्सी को टक्कर मारी। इससे टैक्सी सड़क के किनारे खड़ी बबूल की झाडिय़ों में फंस कर क्षतिग्रस्त हो गई।
चालक सहित सवार चारों जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए समदड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
टैक्सी चालक आनंद कुमार व करणसिंह की गंभीर हालत पर प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सक ने इन्हें जोधपुर रैफर किया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची।
Published on:
29 Jun 2017 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
