18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

चार दिन बाद भी नहीं सुलटा मामला तो व्यापारी उतरे सड़कों पर, दिया धरना

बायतु मुख्यालय पर पर चार दिन पूर्व एक रेडिमेंट कपड़ों की दुकान में आग लग गई थी। लोगों की सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन ने आमजन के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन इस बीच दुकान में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इसके बाद पुलिस जांच व व्यापारी की पड़ताल में पता चला कि दुकान को अज्ञात नकाबपोशों ने आग के हवाले किया है। इसके बाद व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था लेकिन चार दिन बाद कार्रवाई नहीं होने पर रविवार को व्यापारी सड़्कों पर उतरे।

Google source verification

बालोतरा जिले के बायतु में चार दिन पहले एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में हुई आगजनी की घटना को लेकर व्यापारियों ने रविवार कोप्रतिष्ठान बंद कर बायतु पुलिस थाने के सामने धरना दिया। आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की मांग की। सीसीटीवी फुटेज, पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार

व्यापारियों का कहना है कि दुकान को नकाबपोश आरोपियों ने आग के हवाले कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। धरने में व्यापारियों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए। व्यापारियों ने बायतु तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

जल्द हो गिरफ्तारी

बायतु प्रधानासिमरथाराम बेनीवाल ने कहा कि बायतु जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र में ऐसी घटना को अंजाम देकर आरोपियों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का डर नहीं है। हम मांग करते हैं कि पांच दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो बड़े आंदोलन का सहारा लेंगे।