
जहां मर्जी वहां खड़ी कर दी बस, आमजन बेबस
रामसर बाड़मेर. रामसर उपखंड स्तरीय कस्बे में निजी बसों को पार्क करने का कोई बस स्टैंड नहीं होने से बाजार में जगह-जगह निजी बसें खड़ी रहती है। होटलों के आगे बस स्टैंड बन गए हैं ऐसे में बाजार की यातायात व्यवस्थाप्रभावित हो रही है व अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार में जगह-जगह वाहनपार्क होने से होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। यहां प्रशासन द्वारा निजी बस संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां पूरे बाजार में आए दिन लगातार जगह-जगह बस से रुक रही है । इस बसों में सवारियां चढ़ती एवं उतरती हैं। बाजार की संकरी सड़क होने के बावजूद सड़कों के बीच में बसों को रोकना हादसे को न्योता दे रहा है। ऐसे में सड़क के दोनों ओर आने जाने वाली बसों के ठहराव से दूसरी ओर से आने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
अन्य वाहन चालक भी परेशान हो रहे हैं सवारियों को भी चढ़ने उतरने में परेशानी हो रही है। यहां इन निजी बस संचालकों को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। यह निजी बस चालक अपने मनमर्जी से जगह-जगह वाहनों को पार्क कर रहे हैं ।
जगह-जगह बसों के पार्क होने से बाजार में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इससे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। पहले भी स्थानीय प्रशासन को सूचित किया जा चुका है। अब प्रशासन के सहयोग से अन्य जगह तय करवाएंगे। - गिरीश खत्री, सरपंच रामसर
बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए बस स्टैंड अन्य जगह पर शिफ्ट करवाएंगे ।इस संबंध में सरपंच एवं अन्य स्थानीय प्रशासन से भी मिलकर समाधान अवश्य निकाला जाएगा।- सहीराम विश्नोई, थानाधिकारी,रामसर
Published on:
17 Apr 2022 01:09 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
