
पाकिस्तान को क्यों कहना पड़ा इस भारतीय को फक्र-ए-हिन्द
बाड़मेर पत्रिका.
सन 1971 के युद्ध के 50 वीं वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर सेना के कोणार्क रेजिमेंट की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल विश्वास कुमार जसोल पहुंचे । लेफ्टिनेंट जनरल स्व. हणूतसिंह के वार मेमोरियल में माल्यार्पण कर स्वागत किया। ओर उनके जीवन के बारे में जानकारी ली। जनरल हणूतसिंह जिन्होंने 1971 के भारत—पाक युद्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 48 टैंक की पूरी रेजिमेंट को ही नेस्तनाबूद कर दिया। उसके बाद सेना की ओर से सम्मान स्वरूप धोरा धरती बाड़मेर के जसोल गांव में उनकी ढाणी में भारतीय सेना का टैंक रखा गया। उनके ढाणी में कोविड-19 के तहत आयोजित हुए सादगी पूर्णं कार्यंक्रम में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल ने कहा कि भारतीय सेना के 12 सर्वंश्रेष्ठ जनरल में हणूतसिंह का नाम फख्र के साथ भारतीय सेना लेती है। जिन्होंने 1971 के भारत—पाक युद्व में अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 48 टैंक की पूरी रेजिमेंट को ही नेस्तनाबूद कर दिया।
सेेना से 1991 में सेवानिवृत्त होने के बाद वे देहरादून में संन्यास आश्रम में रहे। उन्होंने कहा कि भारत ने उनकी वीरता पर महावीर चक्र प्रदान किया था। पाकिस्तान सेना ने भी उन्हें फख्र—ए—हिन्द कहकर सम्मान दिया। उनकी वीरता का सम्मान करते हुए सेना ने उनके गांव में टैंक भेजा। लेफ्टिनेंट कर्नल विश्वास कुमार ने कहा कि जनरल हणूतसिंह श्रेष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल और संन्यासी थे। आज भी उन्हें सम्मान के साथ याद किया जाता है। उनके साहसिक कार्यों को सेना में मिशाल कायम हुई थी। आज मुझे अपने साथियों के साथ जसोल में उनकी जन्मभूमि पर आने का ओर उन्हें याद करने का अवसर मिला जिससे में अपने को धन्य मानता हूँ। उन्होंने कहा कि
पूना हॉर्स रेजिमेंट को लेफ्टिनेंट जनरल पर बड़ा गौरव है। रेजिमेंट ने उनके पैतृक गांव जसोल में एक टैंक भेजा है। सेना के किसी लेफ्निेंट जनरल के गांव में टैंक रखने का यह अनुपम उदारण हैं। लेफ्टिनेंट जनरल हणुत सिंह के भाणेज नृपेंद्र सिंह से सैन्य अधिकारी ने वार मेमोरियल निर्माण, समाधि स्थल, आध्यात्मिक स्थल के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में एववोकेट प्रवीण सिंह, हिम्मत सिंह, गोपालसिंह, समाजसेवी अशोक राठी, बाहुबली भंसाली मौजूद रहे।
Published on:
03 Dec 2020 08:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
