
पैर फिसलने से पत्नी टांके में गिरी, बचाने उतरा पति, दोनों की मौत
बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के भीमगांव जाज़वा में बकरियों को पानी पिलाने गई पत्नी का पैर फिसलने से टांके में गिर गई। जिसे बचाने टांके में उतरे पति की भी हुई मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार डूंगरराम पुत्र रूपाराम निवासी चेनपुरा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी पवनी पत्नी मोहनराम निवासी भीमगाव जाजवां अपने खेत में बकरियों को पानी पिला रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से टांके में गिर गई। पास ही खेत में काम कर रहे उसके पति मोहनराम बचाने के लिए टांके में कूदा। लेकिन टांके में पानी ज्यादा होने व मिट्टी होने के कारण दोनों ही उसमे फंस गए।
मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस के ग्रामीणों मौके पर आए। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर गिड़ा स्थित मोर्चरी में रखवाया। पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कर के शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
Published on:
11 Jul 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
