
Will not use polythene
बाड़मेर. राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम में गुरुवार को शहर के ऑफिसर कॉलोनी स्थित मनोकामनापूर्ण महादेव मंदिर में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली अभियान में पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान पुरुषों के साथ महिला शक्ति ने भी भागीदारी निभाई। अभियान में मंदिर परिसर सहित आसपास से पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ कचरा एकत्रित किया गया। पत्रिका अभियान में आमजन जुड़ रहा है। प्रत्येक दिन मंदिरों में पॉलीथिन मुक्त करने का संकल्प लिया जा रहा है।
श्रद्धालुओं से आग्रह...नहीं लाएं पॉलीथिन
श्रद्धालुओं व आमजन से अपील के लिए मंदिर समिति ने परिसर में बैनर लगाया है। जिसके माध्यम से जागरूक करते हुए पॉलीथिन उपयोग नहीं करने का संदेश दिया जा रहा है।
ये लिया संकल्प
-श्रद्धालु कागज के पैकेट में लाएं प्रसाद
-मंदिर के सामान के लिए नहीं लाएंगे पॉलीथिन
-आसपास कचरा नहीं फैलाने देंगे
-स्वच्छता में सभी लोग सहयोग करेंगे
-मंदिर परिसर व आसपास पॉलीथिन पर प्रतिबंध
परिसर में स्वच्छता व श्रमदान के सहयोगी
श्रमदान व संकल्प कार्यक्रम में रमेशसिंह इंदा, शर्मिला चौहान, तुलसी देवी, सुशीला देवी, रेखा राव, खम्मा गौड़, शिव कंवर, जसपालसिंह डाभी, दिलीप सोनी, राजूसिंह कोटड़ा, दानवीरसिंह सांखला, गोविन्दसिंह, रामसिंह कनोड़ा, विक्रमसिंह, महेन्द्रसिंह, देवराजसिंह, कुनालसिंह, जयसिंह, धीरज राठौड़, जुंजारसिंह आदि मौजूद रहे।
नवदुर्गा मंदिर में संकल्प आज
अभियान के तहत शुक्रवार शाम 6.30 बजे आचार्यों का वास स्थित नवदुर्गा मंदिर में आओ मनाएं पॉलीथिन मुक्त दीपावली के तहत संकल्प लिया जाएगा। मंदिर समिति के कैलाश आचार्य ने मंदिर परिसर व आसपास को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए श्रद्धालु संकल्प लेंगे।
Published on:
18 Oct 2019 01:07 pm

बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
