24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खून जमाने वाली सर्द हवा, सुन्न हो रहे हाथ-पांव

-सर्दी का थार में सितम बढ़ा, हवा का पूरे दिन चल रहा जोर-साल के आखिरी दो दिनों में जमकर पड़ेगी सर्दी

2 min read
Google source verification
खून जमाने वाली सर्द हवा, सुन्न हो रहे हाथ-पांव

खून जमाने वाली सर्द हवा, सुन्न हो रहे हाथ-पांव

बाड़मेर. थार में सर्द हवा खून को जमा रही है। अल सुबह सर्द हवा ऐसी महसूस हो रही थी कि हाथ-पांच सुन्न जैसे हो गए। बाड़मेर में मावठ के बाद सर्दी का सितम अपने चरम पर है। हालांकि तापमान रात का 10 डिग्री से ऊपर है। वहीं दिन का पारा भी बुधवार को बढ़ोतरी के साथ 23 डिग्री पर पहुंच गया। लेकिन हवा का सितम जारी है जो इस मौसम में सितमगर बना हुआ है।
बाड़मेर में बुधवार को करीब 15-16 किमी प्रतिघंटा से सर्द हवा का दौर जारी रहा। हवा सुबह से लेकर शाम तक चलती रही। इस दौरान सुबह काफी घना कोहरा छाया रहा। लेकिन धूप निकलने के साथ कोहरे का असर कम हो गया। हालांकि हवा के सामने धूप भी बेअसर ही रही, लेकिन दिन का पारा करीब 3 डिग्री चढ़ गया।
मौसम साफ, सर्दी नहीं होगी कम
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है। लेकिन इस दौरान आसमान में बादल नहीं होने का सर्दी का सितम कम नहीं होगा। कोहरे भी पूरी तरह साफ होने पर सर्दी का जोर बढऩे की आशंका जताई गई है। अब दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री नीचे चल रहा है। वहीं रात का पारा सामान्य रेकार्ड हुआ है। साल के आखिरी दो दिनों में सर्दी से किसी तरह की राहत नहीं मिल पाएगी।
कई सालों बाद ऐसी सर्दी
लोगों का मानना है कि बाड़मेर में पिछले पांच सालों में साल के आखिरी दिन जरूर सर्दी का असर रहता है। लेकिन 28 व 29 दिसम्बर को इतनी अधिक सर्दी नहीं देखी है। थार में पूरे सीजन में 28 दिसम्बर का दिन सर्वाधिक ठंडा रहा। इस दिन तापमान 20 डिग्री पर पहुंच गया।
दिन के साथ रात में कोहरे का पहरा
मौसम में दिन में कोहरे का असर रहता है और धूप निकलने के साथ कम हो जाता है। फिर शाम होते ही कोहरे फिर दिखने लगता है। देर रात को कोहरा काफी घना हो जाता है। इससे वाहन चालकों के लिए दृश्यता काफी कम हो रही है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग