19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घने कोहरे में लिपटा रहा थार, पारा 9.5 डिग्री, साल के आखिरी दिनों में सर्दी का बढ़ेगा सितम

-सात दिन बाद न्यूनतम पारा फिर दहाई के नीचेa

less than 1 minute read
Google source verification
Winter will increase in last days of year

Winter will increase in last days of year

बाड़मेर. कुछ दिनों की राहत के बाद थार में सर्दी के तेवर फिर तेज हो गए। बाड़मेर में सात दिन बाद रात का पारा एक बार फिर दहाई के नीचे आ गया। बुधवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री की गिरावट के साथ 9.3 डिग्र्री रेकार्ड किया गया। इससे पहले 18 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा था।

बाड़मेर में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। इसका असर पूरे शहर में नजर आया। सुबह तो जैसे पूरा बाड़मेर की कोहरे में लिपटा दिखा।

शहर के भीतरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दिन में वाहन चालकों को लाइटें जलाकर चलना पड़ा। सर्द हवा व कोहरे के कारण दिन के तापमान का पारा दो डिग्री की गिरावट के साथ 23.8 पर आ गया।

दृश्यता हो गई 20 मीटर

घने कोहरे के कारण हाइवे पर दृश्यता 20 मीटर ही रह गई। इसके कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। वहीं शहर में भी कोहरे का असर अधिक होने के कारण वाहनों की स्पीड धीमी रही। यह बाड़मेर में इस सीजन का सबसे घना कोहरा रहा है।

बाड़मेर में और बढ़ेगी सर्दी

मौसम विभाग ने दिसम्बर के आखिरी में सर्दी बढऩे के संकेत दिए हैं। रात के साथ दिन का तापमान भी कम होने का अनुमान जताया है। इसके चलते साल के आखिरी दिनों में सर्दी और सताएगी। वहीं बादलों की आवाजाही भी रहेगी।