6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिफाइनरी में ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन, धरना जारी

- देर रात को लगाया टेंट

2 min read
Google source verification
Woman killed by truck collision in refinery

Woman killed by truck collision in refinery

बालोतरा. पचपदरा रिफाइनरी में सोमवार को सीमेंट बल्कर (ट्रक) ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई व पति गंभीर घायल हो गया।

घटना के बाद रिफाइनरी निर्माण कार्य कंपनी की एम्बुलेंस से महिला के क्षत-विक्षत शव के आधे-अधूरे भाग को पचपदरा अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया।

शव के कुछ हिस्से मौके पर पड़े देख मृतका के परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। घटना के बाद लोगों ने आक्रोश जताते हुए रिफाइनरी के दोनों गेट पर बंद करवा दिए।

मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर शव उठाने से इंकार कर दिया। दिन में कई बार मृतक के परिजनों व ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल की प्रशासन के साथ वार्ता हुई, लेकिन शव उठाने पर सहमति नहीं बन पाई। देर रात को ग्रामीणों ने पचपदरा अस्पताल के आगे टेंट लगा धरना दे दिया।

पचपदरा कस्बे से करीब 5 किमी. सांभरा गांव में निर्माणाधीन रिफाइनरी में सोमवार सुबह करीब 11.45 बजे साइट पर सीमेंट खाली कर लौट रहे बल्कर (ट्रक) ने तेज रफ्तार से चलते हुए एक बाइक को टक्कर मार दी।

इसमें महिला भंवरी देवी (45) पत्नी अचलाराम जाट की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तथा महिला के पति अचलाराम (48) पुत्र बालाराम जाट निवासी साजियाली रुपजी राजाबेरी गंभीर घायल हो गया।

टक्कर इतनी तेज थी कि महिला का शरीर पूरी तरह से बिखर गया। सिर व हाथ के अलग-अलग टुकड़े करीब 10 फीट दूर गिर गए। महिला दुर्घटना की सूचना पर एचपीसीएल व इआइएल के अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तथा महिला के शव व घायल पति को दोनों को एम्बुलेंस में डालकर पचपदरा कस्बे के अस्पताल छोड़ कर चलते बने।

जानकारी पर बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र खोजा व पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी पचपदरा कस्बे के अस्पताल पहुंचे। इन्होंने मृतका के परिजनों व ग्रामीणों से शव उठाने को लेकर समझाइश की।

ये है प्रमुख मांगे-

मृतका के परिजनों को 21 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने, ग्रामीणों के आवागमन के लिए चारदीवारी के बाहरी तरफ सड़क निर्माण करवाने व मृतका के आश्रित परिवार सदस्य को एचपीसीएल में स्थायी नौकरी देने की मांग की।
ये रहे मौजूद- रिफाइनरी एरिया कामगार यूनियन अध्यक्ष हेमंत भाटिया, आइदानराम गोदारा, मोहनलाल गोदारा, बजरंगलाल कड़वासरा, केन्द्रीय कृषि मंत्री के पुत्र विजय चौधरी, आरएलपी नेता उम्मेदाराम बेनीवाल, प्रहलादराम धतरवाल, बाबुलाल, दौलतराम गोदारा, बीरबल सियाग, मानाराम कड़वासरा, पेमाराम सांई, वगताराम जांगू, दिलीप बेनीवाल, नगाराम थोरी, जेताराम गोदारा आदि मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग