
काली रिबन बांध कर मनाया विश्व एड्स दिवस
बाड़मेर.अखिल भारतीय एड्स नियंत्रण कर्मचारी कल्याण संघ एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन दिल्ली के आह्वान पर एड्स संविदा कार्मिकों ने विश्व एड्स दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर समस्त एड्स संविदा कार्मिकों ने काला रिबन बांधकर वेतन विसंगति इत्यादि विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध जाहिर करते हुए पीएलएचआईवी मरीजों के हित में कार्य किया। वहीं मांगें नहीं माने जाने तक नियमित रूप से काला रिबन बांध विरोध प्रकट करने का निर्णय किया। एआरटी सेंटर के डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद ने बताया कि नाको सोसायटी की ओर से एड्स नियंत्रण संगठन में मात्र चिकित्सकों के वेतन में ही बढ़ोतरी की गई, अन्य संविदा कार्मिकों को दरकिनार किया गया है।
नाको ने अन्य संविदा कर्मियों का भी वेतन पुन: निरीक्षण कर बढ़ाने का आश्वासन दिया था, लेकिन दस माह बीत जाने के बावजूद भी नाको व सोसायटी की ओर से इस ओर कोई कदम नहीं बढ़ाया गया। जिस पर अखिल भारतीय एड्स संगठन ने विश्व एड्स दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया। अबरार ने बताया कि यदि सोसायटी की ओर से वेतन विसंगति एवं अन्य समस्याओं यथा ट्रांसफर पॉलिसी, समान काम समान वेतन, स्थायीकरण, दुर्घटना बीमा, कोविड प्रोत्साहन राशि, सामाजिक सुरक्षा योजना इत्यादि मांगों का जल्द ही समाधान नहीं किया तो नियमित रूप से काला रिबन बांधकर विरोध जाहिर किया जाएगा। वहीं कोरोना संबंधित परस्थितियां सामान्य होने के बाद एकजुट होकर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा।
अबरार मोहम्मद ने बताया कि संविदाकर्मियों की वाजिब मांगों को लेकर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। एेसे में कार्मिकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि संविदाकर्मी स्थायीकर्मियों के जितना ही काम कर रहे हैं लेकिन मानदेय कम दिया जा रहा है।
इस अवसर पर डेपकू के नवरत्न सोनी, आईसीटीसी काउंसलर मनीष शर्मा, पीपीटीसीटी काउंसलर शांति चौधरी, एआरटी सेंटर के डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, फार्मासिस्ट उम्मेद सिंह, काउंसलर अनंत सचान, अल्का शर्मा, एलटी प्रकाश चन्द्र पूनड़, सीसीसी दिनेश कुमार शर्मा इत्यादि कार्मिक मौजूद रहे।
Published on:
01 Dec 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
