6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा होगी बाड़मेर में शहर की सरकार, 40 साल से कम के 37, जिसमें 35 नए चेहरे जीते चुनाव

- नए प्रत्याशियों पर जनता का भरोसा ज्यादा, 22 साल के तीन प्रत्याशी भी जीते  

less than 1 minute read
Google source verification
Youth councilor in Barmer city government

Youth councilor in Barmer city government

बाड़मेर. बाड़मेर में बनने वाली शहरी सरकार युवा होगी। कुल 55 वार्ड में चुने गए 37 प्रत्याशी युवा है, जो 40 से कम उम्र के हैं। इसके अलावा 22 और 24 की उम्र के युवाओं ने भी चुनाव जीते हैं। अब शहर की सरकार युवाओं के कंधों पर सवार होगी।

22 साल के तीन पार्षद जीते
निकाय चुनाव में 22 साल की दो महिलाएं व एक युवक निर्वाचित हुए है। महिलाओं में वार्ड संख्या 20 से भाजपा की दरिया व 45 में कांग्रेस की सरोज भाटी निर्वाचित हुई है, जिनकी उम्र 22 साल है। वहीं कांग्रेस के वार्ड 6 से जीते कैलाश भी 22 साल के है।

70 साल की बुजुर्ग महिला चुनी गई

वार्ड संख्या 32 से भाजपा की यशोदा नर्वाचित हुई है, जिनकी उम्र प्रत्याशियों में सबसे अधिक 70 साल हैं। उन्होंने सामान्य महिला वार्ड से जीत दर्ज की है। वहीं 65 साल की केसी देवी ने वार्ड 19 से भाजपा से जीत दर्ज की है।

---

शहर की सरकार में उम्र वार स्थिति
उम्र निर्वाचित प्रत्याशी

21 से 30- 15
31 से 40- 22

41 से 50- 05
51 से 60- 06

61 से 70- 07
---

एक वोट ने बचाई कांग्रेस की सीट

वार्ड संख्या 3 में कांग्रेस की प्रत्याशी रामीदेवी सोनी ने भाजपा की प्रत्याशी सुआ देवी को महज 1 मत से पराजित किया। ऐसे में एक वोट जीत कांग्रेस की झोली में आ गई।


सर्वाधिक मतों से जीते सुरतानसिंह

वार्ड संख्या 1 में कांग्रेस प्रत्याशी सुरतानसिंह ने अपने प्रतिद्वंदी मूलाराम को सर्वाधिक 842 मतो से पराजीत कर जीत हासिल की।

पत्नी पराजित, पति जीता
वार्ड संख्या 8 में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक परमार ने भाजपा प्रत्याशी पवन शर्मा को पराजित किया। दूसरी तरफ वार्ड संख्या में 19 में दीपक की पत्नी शारदा परमार भाजपा प्रत्याशी केसी से हार गई।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग