
युवाओं ने चलाया सफाईअभियान, दिया स्वच्छता का संदेश
बाड़मेर. नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत 1 से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ गांधी जयंती के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र बाडमेर में किया गया। जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया ने युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं युवाओं को संबोधित करते गांधी के आदर्श सत्य एवं अहिंसा को याद किया।
युवाओं का दल ने कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर टाउन हॉल, विवेकानंद चौराहा, रेलवे क्रॉसिंग फाटक, नेहरू नगर, मुख्य बाजार होते हुए स्टेडियम होकर केंद्र कार्यालय पहुंचा एवं जन जन को स्वच्छता का संदेश दिया।
युवाओं ने करीब 80 किलो से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक को इक_ा कर प्लास्टिक इक_ा किया। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम घेवरचंद प्रजापति ने इस अवसर पर बताया कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत जिले भर में 11000 किलो से अधिक प्लास्टिक इक_ा कर उसका निस्तारण किया जाना है, जिसमें जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेलवेज, एनसीसी स्काउट गाइड आदि के सहयोग से किया जाएगा।
शिव. राउप्रावि झरी में गांधी जयंती पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। संस्था प्रधान अभयसिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों को अशिक्षा, जातिवाद, लिंगभेद का समाप्त करने की शपथ दिलाइ्र गई। वहीं स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
कक्षा छठीं से आठवीं के विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें विजेताओं का पुरस्कृत किया गया। द्वारकीलाल , महेन्द्रकुमार, प्रेमशंकर, कमल सैनी, कालूराम, एसएमसी अध्यक्ष किरताराम, लक्ष्मणराम मौजूद थे।
Published on:
04 Oct 2021 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
