5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाई की उम्र में अपराध की राह पर युवा, पढि़ए पूरी खबर

बाड़मेर जिले में युवा वर्गं में बढ़ी रही आपराधिक प्रवृत्ति

2 min read
Google source verification
Barmer police news

Barmer police news

बाड़मेर. बेरोजगारी या फिर महंगे शौक पूरे करने के लिए आज का युवा पढ़ाई की उम्र में अपराध के दलदल में फंसता जा रहा है। बाड़मेर जिले में एक सप्ताह में पुलिस गिरफ्त में आए तीन युवाओं से पिस्टल बरामद हुई है। ऐसे में जाहिर है कि युवा वर्ग पढ़ाई की बजाय नशे के दलदल में फंस कर अपराध की राह अपना रहे है।


बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बें में बाइक पर सवार होकर आए दो जनों ने पिस्टल की नोक पर ज्वेलरी को लूट कर फरार हो गए। वारदात के बाद बाड़मेर पुलिस अलर्ट हुई। इसी कड़ी में कल्याणपुर व सिवाना थाना पुलिस ने संदिग्ध लोगों को खंगालना शुरू किया तो उनके हत्थे तीन युवा चढ़े। तीनों युवाओं के कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए। वर्तमान समय में युवा वर्ग शराब, गांजा, स्मैक व अन्य मादक पदार्थो का उपयोग कर रहे है।


एमपी से पहुंच रही अवैध पिस्टल
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह अवैध पिस्टल मध्यप्रदेश से बाड़मेर पहुंच रही है। युवा वर्ग अपने शौक पूरे करने के लिए पिस्टल खरीदते है और फिर पिस्टल के दम पर छोटी-मोटी वारदात को अंजाम देते है।
---
केस.1
कल्याणपुर थाना पुलिस ने 3 नवंबर को आरोपी सुरेश (24)पुत्र रूपाराम निवासी कुड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद की। आरोपी के खिलाफ स्मैक बेचने का पूर्व में मुकदमा दर्ज है। बाहरवीं पास करने के बाद अपराध की राह अपना ली है।
केस.2
कल्याणपुर थाना पुलिस ने 2 नवंबर आरोपी सुरेश पुत्र तुलछाराम निवासी सराणा को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुए। आरोपी की आयु महज 22 वर्ष है। आरोपी ने दसवीं पास करने के बाद नशे की गिरफ्त में आ गया।
केस.3
सिवाना थाना पुलिस ने 1 नवंबर को आरोपी राजूसिंह थापण को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ पूर्व में अपहरण व फिरौती के प्रकरण दर्ज है। इसकी उम्र 24 है।
----
युवा अपराध ज्यादा सामने आ रहे है
कल्याणपुर पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखते हुए दो जनों को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा गया है। दोनों की उम्र 20 से 22 साल है। वर्तमान समय में युवा वर्ग नशे के साथ अपराध में फंस रहे है। कई मामलों में युवा आरोपी सामने आ रहे है। यह सामाजिक स्तर पर चिंता का विषय है। - महेश ढाका, थानाधिकारी, कल्याणपुर,


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग