6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्वारेंटाइन युवक ने चिकित्सक को दी जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल

कोरोना संदिग्ध होने पर चिकित्सक ने किया था क्वारेंटाइन चौहटन उपखंड मुख्यालय पर स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर से वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
youth threatened to kill doctor, video goes viral

youth threatened to kill doctor, video goes viral

चौहटन /बाड़मेर. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते चौहटन उपखंड पर सेंटर में क्वारेंटाइन (Quarantine) किए गए युवक द्वारा केंद्र केनलोर गांव में पदस्थापित चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल कर दिया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर केनलोर चिकित्सक ने मामला चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक संबंधित थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। दरअसल, पीएचसी केनलोर के चिकित्स्क से मिली जानकारी के अनुसार गांव का एक युवक 27 मार्च को केलनोर पहुंचा।

यात्रा विवरण में स्वयं ने विशाखापट्टनम से गांव लौटना बताया गया। ऐसी स्थिति में उसे 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रखकर सर्दी जुकाम की टेबलेट दी गई, लेकिन युवक 11 अप्रैल को दोबारा पीएससी पहुंचकर बताया कि उसे तेज बुखार आ रहा है।

ऐसी स्थिति में चिकित्सक ने ग्रामीणों की मदद से उसे चौहटन स्थित क्वारेंटाइन सेंटर भेजने की काउंसलिंग करवाई। साथ ही एम्बुलेंस मंगवा कर उसे चौहटन भेज दिया। इस बीच परिजनों से जानकारी मिली कि युवक भीलवाड़ा से आया है।

क्वारेंटाइन सेंटर से वीडियो किया वायरल

चौहटन स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से युवक ने मोबाइल से चिकित्सक को जान से मारने की धमकी भरा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो में युवक ने आरोप लगाया है कि केलोर के चिकित्सक ने मुझे बेवजह बीमार बताकर यहां भेज दिया है। उसे मैं यहां से निकलते ही जान से मार दूंगा। मुझे जेल जाना मंजूर है।

उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया

सोशल मीडिया पर मुझे जान से मारने की धमकी भरा वीडियो वायरल हुआ है। पूरा घटनाक्रम उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है।

निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे। केनलोर गांव के एक कोरोना संदिग्ध युवक को चौहटन क्वारेंटाइन सेंटर भेजा था। उसी ने धमकी दी है।

किस्तुराराम, चिकित्सक, पीएससी, केलनोर।

मुझे जानकारी मिली है

युवक द्वारा धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ है, चिकित्सक से जानकारी मिलने तथा मेरे पास वीडियो आने के बाद एसडीएम चौहटन को अवगत करवाया गया है, फिलहाल युवक क्वारेंटाइन सेंटर में है।

शायद युवक को नशे की लत है उसे 3 दिन से नशा नहीं मिलने के कारण भी ऐसी असामान्य हरकते हो सकती है। अगर वाकई उसने धमकी के अंदाज में किया है तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।

डॉ. रामजीवन बिश्नोई, बीसीएमओ, चौहटन।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग